क्यूबा के पूर्व राष्ट्रपति फिदेल कास्त्रो का 90 साल की उम्र में निधन

0
मौत

क्यूबा के पूर्व राष्ट्रपति फिदेल कास्त्रो का 90 साल की उम्र में हुआ निधन।1959 से 1976 तक क्यूबा के पीएम रहे उसके बाद 1976 से 2008 तक संभाला राष्ट्रपति का कार्यकाल।

फिदेल कास्त्रो एक अमीर परिवार में पैदा हुए और कानून की डिग्री प्राप्त की। जबकि हवाना विश्वविद्यालय में अध्ययन करते हुए उन्होंने अपने राजनीतिक जीवन की शुरूआत की और क्यूबा की राजनीति में एक मान्यता प्राप्त व्यक्ति बन गए।

इसे भी पढ़िए :  स्कूल टीचर ने टीनएज स्टूडेंट्स को दिया ऐसा होमवर्क जिसे जानकर आप हैरान रह जाएंगे

उन्होंने मोंकाडा बैरकों पर 1953 में असफल हमले का नेतृत्व किया, जिसके बाद वे गिरफ्तार हो गए, उन पर मुकदमा चला, वे जेल में रहे और बाद में रिहा कर दिए गए। फिडेल कास्त्रो को अमेरिका के खुले विरोध के लिए जाना जाता था। तमाम प्रतिबंधों के बावजूद उन्होंने अमेरिका का खुलकर विरोध किया था। उनके अमेरिका से तनावपूर्ण रिश्ते रहे। वह अमेरिका कंपनियों के विरोध में थे और क्यूबा में अभियान  चलाए हुए थे। कास्त्रो 1959 से 2008 तक सत्ता में रहे थे। वह कम्युनिस्ट पार्टी से थे। अपने कार्यकाल में उन्होंने कई काम किए। लेकिन खराब सेहत के चलते 2008 में उन्होंने सारा कामकाज भाई को सौंप दिया था। लेकिन फिर भी वह क्यूबा की कम्युनिस्ट पार्टी के प्रथम सचिव बने रहे थे।

इसे भी पढ़िए :  FTII और SRFTI का होगा विलय, IIMC समेत 42 संस्थानों की स्वायत्ता खत्म करेगी मोदी सरकार!