सिर्फ़ 4 घंटे सोते हैं यूपी के नए सीएम योगी आदित्यनाथ , पढ़िए उनका पूरा रूटीन

0
योगी
Prev1 of 2
Use your ← → (arrow) keys to browse

लखनऊ : गारेखपुर के गोरक्षनाथ मंदिर के पीठाधीश्वर और सांसद योगी आदित्यनाथ ने रविवार को यूपी के 32 वें सीएम पद की शपथ ली। इसके अलावा डॉ. दिनेश शर्मा और केशव प्रसाद मौर्य ने डि‍प्टी सीएम पद की शपथ ली।

अपने हठ योग के लिए प्रसिद्ध नाथ पंथ की सबसे बड़ी पीठ गोरक्षपीठ के पीठाधीश्वर हैं महंत योगी आदित्यनाथ।वो सुबह 3 बजे जग जाते हैं। 4 से 5 बजे तक योगा करते हैं। 5 बजे सभी मंदिर की पूजा करने के साथ ही सफाई व्यवस्था भी देखते हैं। इस दौरान वे गाय को गुड़ और बिस्कुट खिलाते हैं। तालाब में मछलियों और बत्तख से लेकर सभी पशु-पक्षियों को अपने हाथों से दाना खिलाते हैं। सुबह 8 बजे: नाश्ते में दलिया, चना, मौसमी फल खासकर पपीता और सेब पसंद है। नाश्ते में ड्राई फ्रूट्स भी रहते हैं। मीठा मट्ठा (छाछ) लेते हैं।

इसे भी पढ़िए :  दक्षिण अफ्रीका में खूब चला मोदी का जादू, पढ़िए पीएम के भाषण की खास बातें

सुबह 8:30 से 9 बजे तक गोरखनाथ मंदिर और उसकी संस्थाओं से सम्बंधित कामकाज निपटाते हैं। इस दौरान वे पेपर भी पढ़ते हैं। सुबह 9 से 11 बजे तक वे फरियादियों की समस्याओं को सुनकर उनका समाधान करते हैं। 11 से 2 बजे तक: वे काफिले के साथ किसी न किसी क्षेत्र में तय कार्यक्रमों के लिए निकल जाते हैं। 2 बजे: वे मंदिर वापस आ जाते हैं और सामान्य भोजन जैसे- चावल, दाल, रोटी, सब्जी खाते हैं। यदि नहीं आ सके तो रास्ते में ड्राईफ्रूट ही खा लेते हैं। जो उनकी गाड़ी में ही रखा रहता है।

इसे भी पढ़िए :  गुजरात के गधों का प्रचार अमिताभ से करवाते हैं मोदी - अखिलेश यादव

शाम 4 बजे तक वो हर हालत में मंदिर आ जाते हैं और नीचे बैठक में ही रहकर लोगों से बातचीत करते हैं और उनकी समस्याएं सुनते हैं। शाम 5 से 7 बजे वो गायों को चारा खिलाते हैं। इसके बाद वे पूरे मंदिर का भ्रमण करके संबंधि‍त प्रशासनिक कामों को निपटाते हैं। रात 9 बजे: भोजन करते हैं। सादा खाना- दाल, चावल, रोटी सब्जी या खिचड़ी खाना पसंद है।

इसे भी पढ़िए :  कल शपथ लेेंगे मोदी कैबिनेट के नए मंत्री, देखिए कौन-कौन बनेगा मंत्री !

अगले पेज पर पढ़िए- रात 10-11 तक है योगी का ‘सुरक्षित समय’

Prev1 of 2
Use your ← → (arrow) keys to browse