सुनील के साथ झगड़े पर कपिल ने दी सफ़ाई, पढ़िए क्या कहा

0
Prev1 of 2
Use your ← → (arrow) keys to browse

ऐक्टर और कॉमेडियन कपिल शर्मा ने सुनील ग्रोवर के साथ अपने झगड़े की खबर के लगभग तीन दिन बाद सोमवार को सुबह अपने फेसबुक पेज पर एक बयान जारी किया। अपने बयान में कपिल ने सुनील के साथ हुए अपने झगड़े की बात को अपना पारिवारिक मामला बताया है। कपिल ने यह भी कहा कि, ‘लोग हमारे झगड़े पर मजे न लें। जैसे परिवार में झगड़े होते हैं वैसे ही यह मामला भी है और हम इस झगड़े का हल निकाल लेंगे।’कपिल वैसे तो हमेशा ही अपने शो ‘द कपिल शर्मा शो’ से चर्चा में रहते हैं और इस शनिवार सुबह अपनी गर्लफ्रेंड की तस्वीर सोशल मीडिया पर शेयर करके सबको चौंका दिया था। उनके प्रशंसकों ने इसके लिए उन्हें  शुभकामनाएं भी दीं, लेकिन शाम को कपिल शर्मा के साथी कलाकार सुनील ग्रोवर और चंदन प्रभाकर के साथ मारपीट की भी खबरें आने लगीं। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, कपिल शर्मा ने नशे में सुनील के साथ मारपीट की।

इसे भी पढ़िए :  सोनी टीवी ने 'कपिल शर्मा' के साथ फिर किया करार

कपिल ने लिखा है, ‘मैंने सुनील और मेरे बीच झगड़े की खबर सुनी, सबसे पहले तो यह खबर कहां से आई? इस तरह की खबर के पीछे इंटेंशन क्या है? अगर मैंने सुनील के साथ कोई झगड़ा किया तो किसने देखा और जानकारी दी? जिसने जानकारी दी क्या वह विश्वासयोग्य है? कुछ लोग इस तरह की चीजों को इन्जॉय करते हैं। हम साथ खाते हैं। हम साथ यात्रा करते हैं। मैं अपने भाई से एक साथ एक साल में एक बार मिलता हूं लेकिन अपनी टीम के साथ लगभग हर दिन मुलाकात करता हूं, खासतौर पर सुनील के साथ। मैं उन्हें (सुनील) प्यार करता हूं, उनका सम्मान करता हूं। हां, मेरी उनके साथ बहस होती है तो क्या हम सामान्य नहीं हैं? मैं पांच साल में पहली बार उनके ऊपर चिल्लाया हूं। इतना तो चलता है भाई… हम बैठ कर बात करते हैं तो समस्या कहां है? मैं उन्हें एक आर्टिस्ट और इंसान के जैसे प्यार करता हूं।’

इसे भी पढ़िए :  पद्मावती के सेट पर संजय लीला भंसाली से हुई बदसलूकी पर राजस्थान गृहमंत्री बोले- ऐसे केस में गुस्सा आना स्वाभाविक है

अगले पेज पर पढ़िए – कपिल ने क्यों कहा ‘हमें माफ़ कर दो’

Prev1 of 2
Use your ← → (arrow) keys to browse