यूलिया ने सलमान के बारे में कुछ ऐसा कहा है जिससे भाईजान और उनके फैंस होंगे नाराज!

0
यूलिया
Prev1 of 2
Use your ← → (arrow) keys to browse

सलमान खान और यूलिया की शादी की खबरें मीडिया में खूब छाई हुई थी। लेकिन अब एक ऐसी खबर आई है जिसे जानकर भाईजान के फैन मायूस हो सकते हैं। दरअसल सलमान की कथित गर्लफ्रेंड यूलिया का कहना है कि वह कल्चरल डिफरेंस की वजह से सलमान से शादी नहीं कर सकती। यूं तो सलमान और यूलिया की रिलेशनशिप की खबरें इंडियन मीडिया में लगातार पब्लिश होती रही हैं, लेकिन अभी तक इन पर इन दोनों की ओर से कोई आधिकारिक बयान नहीं आया था। बहरहाल, अब यूलिया ने रोमानियन मीडिया से इस बारे में खुलकर बात की है। यूलिया ने कहा कि उनका सलमान से शादी करने का कोई इरादा नहीं है और कल्चरल डिफरेंस की वजह से वह अपना वीजा रिन्यू करवाने की बजाय अपने देश रोमानिया लौट आई हैं। क्या यूलिया ने सलमान से चुपके से शादी कर ली है। इस सवाल के जवाब में यूलिया ने कहा, ‘मैं पहले ही शादी कर चुकी हूं और अपने पहले हसबैंड को छोड़ भी चुकी हूं। लेकिन जब मैं इंडिया में थी, तब मैंने न तो शादी की है और न किसी से अलग हुई हूं।’

इसे भी पढ़िए :  दूल्हन के सामने उतरा दूल्हे का पायजामा, वीडिया हुआ वायरल
Prev1 of 2
Use your ← → (arrow) keys to browse