ब्रिटेन की संसद के बाहर गोलीबारी की खबर है। रॉयटर्स की खबर के अनुसार इसमें कम से कम एक दर्जन लोग घायल हो गए हैं। वेस्टबमिंस्टर पैलेस को बंद कर दिया है। खबरों के अनुसार पुलिस ने हमलावर को मार गिराया है। ब्रिटेन के एक मंत्री ने बताया कि कथित हमलावर को पुलिस ने संसद के बाहर मार गिराया है।
ब्रिटेन के एक मंत्री ने बताया कि कथित हमलावर को पुलिस ने संसद के बाहर मार गिराया है। बीबीसी ने हाउस ऑफ कॉमन्स के नेता डेविड लिडिंगटन ने कहा कि हमलावर ने एक पुलिसकर्मी पर चाकू से हमला किया। संसद के अंदर मौजूद स्टाफ से अंदर ही रहने को कहा गया है। बीबीसी की रिपोर्ट के अनुसार पुलिस ने बताया कि सांसदों ने तीन या चार बार गोलियां चलने की आवाज सुनी। ब्रिटेन की प्रधानमंत्री थेरेसा मे की प्रवक्ता ने कहा कि वह बिल्कुल सुरक्षित हैं।
इंडिपेंडेंट के पत्रकार टॉम पेक ने ट्वीट कर बताया कि बड़ा धमाका हुआ। फिर चीखें सुनी गई। इसके बाद गोलियां चलने की आवाज आई। सब जगह हथियारबंदर पुलिस है।
Shooting outside UK Parliament: Visuals from the spot #London pic.twitter.com/z4ihqdmZqs
— ANI (@ANI_news) March 22, 2017