ये महिला बनना चाहती हैं सिद्धू की PA, कहा- ‘बिना वेतन के करूंगी नौकरी’

0
सिद्धू
फाइल फोटो

पंजाब से विधानसभा सीट जीतने के बाद मंत्री बने नवजोत सिंह सिद्धू की बीवी नवजोत कौर ने उनका पीए बनने की इच्छा जाहिर की है। उनका कहना है कि वो अपने पति के लिए पीए की नौकरी बिना वेतन लिए करना चाहती हैं।

इसे भी पढ़िए :  कुर्सी को लेकर हुआ कपिल शर्मा का सिद्धू से झगड़ा

 

गौरतलब है कि पंजाब की कैप्टन अमरिंदर सरकार में मंत्री नवजोत सिंह सिद्धू को स्थानीय निकाय मंत्रालय, पर्यटन और सांस्कृतिक मामलों, अभिलेखागार और संग्रहालय मंत्रालय का जिम्मा सौंपा गया है।
नवजोत सिंह सिद्धू के मंत्री बनने के बाद भी उनके कॉमेडी शो में जज के रूप में जुड़े रहने पर सवाल उठ रहे हैं। पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने कहा था कि वह इस मुद्दे पर कानूनी सलाह लेंगे। तो वहीं नवजोत कौर ने कहा था कि अगर यह मामला ऑफिस ऑफ प्रॉफिट के तहत आएगा तो वह शो छोड़ देंगे। हालांकि सिद्धू ने शो छोड़ने से साफ तौर पर इनकार किया था।

इसे भी पढ़िए :  कांग्रेस के टिकट पर अमृतसर ईस्ट से चुनाव लड़ेंगे नवजोत सिंह सिद्धू