एकबार फिर साथ नज़र आएगी ‘क्वीन’ की जोड़ी

0

हंसल मेहता की आने वाली फिल्म ‘सिमरन’ में अभिनेता राजकुमार राव ‘क्वीन’ की अपनी सह-अभिनेत्री कंगना के साथ नजर आएंगे। राजकुमार ने बताया, ‘हंसल मेहता इस तरह की कुछ योजना बना रहे हैं। फिल्म का नाम ‘सिमरन’ है। इसके बारे में कुछ भी कहना जल्दीबाजी होगी। मुझे कुछ कहने की अनुमति नहीं है’। हंसल मेहता और राजकुमार ने ‘शाहिद’, ‘सिटीलाइट्स’ और ‘अलीगढ़’ जैसी फिल्मों के लिए साथ काम किया है और अब वह उनकी नई स्क्रिप्ट पर भी साथ काम करने जा रहे हैं।  यह पूछे जाने पर कि क्या वह कंगना के साथ रोमांस करते नजर आएंगे तो उन्होंने कहा, ‘देखते हैं। मैं इस बारे में बात नहीं कर सकता’।

इसे भी पढ़िए :  प्रशंसकों की दुआ की वजह से बरी हुआ हूं: सलमान