पार्क में खेलते बच्चों पर हुई एक लाख के पुराने नोटों की बारिश

0
नोटों

लखनऊ:राजाजीपुरम,ताल कटोरा क्षेत्र लखनऊ के एक पार्क में फुटबॉल खेलते समय एक बच्ची के ऊपर एक लाख बारह हजार रुपयों का पैकेट गिरने से हड़कंप मच गया। चश्मदीदों के मुताबिक कालोनी के कुछ बच्चे पार्क में फुटबाल खेल रहे थे। खेलते समय फ़ुटबाल पार्क में लगे एक पेड़ पर फंस गई। बच्चे जब पेड़ से फ़ुटबाल निकालने का प्रयास कर रहे थे तभी पुराने नोटों से भरा कले रंग की पॉलिथीन का बैग एक बच्चे के ऊपर गिरा। बैग 1000 और 500 के पुराने नोटों से भरा था जो जमीन पर गिरते ही फट गया।

इसे भी पढ़िए :  बेटे का चालान कटने पर भड़के बीजेपी नेता, पुलिस चौकी तुड़वाने की दी धमकी

बच्चे इतने सारे नोट देखकर सहम गए और इसकी सूचना पार्क में मौजूद बड़े लोगो को दी। मौजूद लोगो ने फोन कर पुलिस को बुला लिया।सबके सामने पुलिस ने नोटों को गिनना शुरू किया तो उसमें 1000 के 37 तथा 500 के 150 कुल मिलकर एक लाख बारह हज़ार रुपये थे।

इसे भी पढ़िए :  CM योगी की बढ़ती लोकप्रियता पर PMO का फरमान, UP सरकार के फैसलों के लिए नहीं मिलना चाहिए गैर जरूरी श्रेय