दारोगा जी मुंह में गुटखा भर कर सफ़ाई के नाम पर कर रहे थे ‘गंदी बात’, हुए सस्पेंड, पढ़िए पूरा मामला

0
गुटखा
Prev1 of 2
Use your ← → (arrow) keys to browse

लखनऊ : सीएम योगी एक्शन मोड में है तो जाहिर है इसका रिएक्शन भी देखने को मिलेगा। इसका उदाहरण राजधानी लखनऊ में देखने को मिला। सफाई अभियान के दौरान गुटखा चबाने वाले इंस्पेक्टर को संस्पेंड कर दिया गया। योगी आदित्यनाथ सरकार द्वारा चलाए जा रहे सफाई अभियान की शपथ के दैरान इंसपेक्टर नागेश को गुटखा चबाते हुए पाया गया था। जब इसको लेकर सवाल किया गया तो उन्होने कहा कि मैंने वर्दी झाडू लगाने के लिए नहीं पहनी है । जिसके बाद एसएसपी ने लखनऊ स्थित इंस्पेकटर नागेश मिश्रा को अनुशासनहीनता के आरोप में सस्पेड कर दिया।

इसे भी पढ़िए :  बीजेपी में सीएम को लेकर घमाशान, सड़क पर उतरे पार्टी कार्यकर्ता

योगी के हजरतगंज कोतवाली का औचक निरीक्षण करने के बाद लखनऊ के सभी थानों को अलर्ट कर दिया गया है कि सीएम लखनऊ के थानों का निरीक्षण करने कभी भी आ सकते है। ऐसे में आला अफसर आननफानन में अपने-अपने थानों की साफ-सफाई में जुट गए। स्वच्छता अभियान की शपथ का भी सिलसिला शुरू हुआ । इसी क्रम में माड़ियांव कोतवाली में भी शपथ का आयोजन हुआ। पूरा स्टाफ शपथ के लिए तैयार था और कोतवाल नागेश मिश्रा के आने का इंतजार कर रहा था। इंस्पेक्टर नागेश अपने कमरे से सफेद चेकदार टी-शर्ट, काले लोअर और हवाई चप्पल पहनकर बाहर आए।

इसे भी पढ़िए :  यूपी सीएम योगी आदित्य नाथ ने एंटी रोमियो स्कवैड को एक ऐसी सलाह दी है जिसे जानकर 'कपल्स' हो जाएंगे खूश

इंस्पेक्टर साहब के मुंह में गुटखा भरा हुआ था। इसी हालत में उन्होंने स्टाफ को स्वच्छता की शपथ दिलवाई। इस पूरे वाकिए की एक फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हुई और अनुशासनहीनता उच्च अधिकारियों के संज्ञान में आ गई तो शनिवार को एसएसपी मंजिल सैनी ने इंस्पेक्टर नागेश मिश्रा को सस्पेंड कर दिया। वहीं, सस्पेंड होने के बाद नागेश मिश्रा का कहना है कि मैंने झाड़ू नहीं लगाई, इसलिए मुझे सस्पेंड कर दिया। मैंने वर्दी झाड़ू लगाने के लिए नहीं पहनी थी। बता दें, सीएम बनने के बाद आदित्यनाथ ने सरकारी ऑफिसों में पान-गुटखा खाने पर रोक लगा दी थी।
अगले पेज पर पढ़िए- दारोगा जी का बड़बोलापन

इसे भी पढ़िए :  सपा में दंगल, शिवपाल ने 68 उम्मीदवारों की दूसरी लिस्ट तो अखिलेश ने 235 उम्मीदवारों की पहली लिस्ट निकाली!
Prev1 of 2
Use your ← → (arrow) keys to browse