प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 2 अप्रैल को भारत के सबसे लंबे राजमार्ग सुरंग चेनानी-नाशरी को देश को समर्पित करेंगे। 9.2 किलोमीटर लंबी चेनानी-नाशरी सुरंग देश की सबसे लंबी हाईवे-टनल है। इस सुरंग का निर्माण 7,350 करोड़ रुपए की लागत से किया गया है। रामबन और उधमपुर जिलों को जोड़ने वाली इस सुरंग के जरिए जम्मू से श्रीनगर के बीच की यात्रा में लगने वाला समय दो घंटे तक कम हो जाएगा। कुछ दिन पहले ही सुरंग का सफल ट्रायल किया गया था। यह सुरंग चार साल के रिकॉर्ड समय में तैयार की गई है।
इस सुरंग की खासियत है कि इसे चलाने के कोई मानवीय हस्तक्षेप नहीं करना पड़ता यानी इसका संचलान पूरी तरह से मैकेनिकल है। इसमें एक्सिडेंट या आग की स्थिति में बचान के लिए विश्वस्तरीय सुविधाएं होंगी। साथ ही इसमें बचाव के लिए समानांतर 9 किमी लंबी सुरंग बनी है। इस पूरे निर्माण के लिए 19 किलोमीटर की खुदाई की गई है।