MCD चुनाव से पहले केजरीवाल को बड़ा झटका, LG ने AAP से 30 दिन में 97 करोड़ वसूलने के दिए आदेश

0
केजरीवाल

एलजी अनिल बैजल और अरविंद केजरीवाल के बीच एक महीने में टकराव का दूसरा मामला सामने आया है। दिल्ली सरकार और एलजी हाउस के बीच अब एक नई जंग की शुरुआत हो गई है। दरअसल दिल्ली के उपराज्यपाल (एलजी) अनिल बैजल ने विज्ञापनों को लेकर उच्चतम न्यायालय के दिशा-निर्देशों की कथित अवहेलना के आरोप में आम आदमी पार्टी (आप) सरकार पर 97 करोड़ का जुर्माना लगाया है। दिल्ली सरकार से यह पैसे ऐसे विज्ञापनों पर वसूले जाएं, जिसमें पार्टी या अरविंद केजरीवाल का प्रमोशन किया गया है।

इसे भी पढ़िए :  शुक्रवार से बेमियादी हड़ताल पर जाएंगी सरकारी अस्पतालों की नर्सें

30 दिन के अंदर लौटाएं 97 करोड़

एलजी ने मुख्य सचिव को यह पैसा 30 दिन के अंदर वसूलने का आदेश दिया है। यह आदेश सूचना और प्रसारण मंत्रालय की जांच के बाद दिया गया। इससे पहले CAG ने भी पिछले साल ये बात उठाई थी कि सरकार का विज्ञापन के लिए 526 करोड़ का बजट पार्टी के विज्ञापन पर ज़्यादा खर्च हो रहा है ना कि सरकार के कामकाज पर।

बीजेपी ने किया फैसले का स्वागत

इसे भी पढ़िए :  सावधान! 10 का सिक्का लेने से मना किया तो मिलेगी ये खतरनाक सज़ा, जरूर पढ़ लें...

ऐसे में दिल्ली भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मनोज तिवारी ने एलजी के इस निर्णय का स्वागत किया है। तिवारी ने कहा कि आप सरकार ने सरकारी पैसे का उपयोग अपनी अपनी छवि सुधारने के लिए किया है जबकि इन पैसे को जनहित के कार्य लगाना चाहिए था। तिवारी ने कहा कि आप सरकार ने दिल्ली ही नहीं बल्कि दिल्ली से बाहर भी अपने विज्ञापनों का प्रचार किया।

दिल्ली में एमसीडी चुनावों की तैयारियां

गौरतलब है कि आप पार्टी को ये झटका उस वक्त लगा है जब दिल्ली में MCD चुनाव सिर पर हैं। ऐसे में कांग्रेस और बीजेपी जोर-शोर से अपनी तैयारियों में लगी हैं। वहीं केजरीवाल की मुसीबतें एक के बाद एक बढ़ती जा रही हैं। ऐसे में विपक्ष को केजरीवाल सरकार और आम आदमी पार्टी पर हमले का मौका मिल गया। केजरीवाल सरकार और आम आदमी पार्टी के पास अभी इस आदेश से संबंधित कोई औपचारिक संदेश नहीं पहुंचा है इसलिए उसकी प्रतिक्रिया अभी नहीं मिल पाई है।

इसे भी पढ़िए :  पीएम मोदी को जनता ने लाल किले से इन मुद्दों पर दी बोलने की सलाह...