शुक्रवार से बेमियादी हड़ताल पर जाएंगी सरकारी अस्पतालों की नर्सें

0
फाइल फोटो।

नई दिल्ली। देशभर में सरकारी अस्पतालों की लाखों नर्सें शुक्रवार(2 सितंबर) से बेमियादी हड़ताल पर जा रही हैं। ये नर्सें ऐसे समय में हड़ताल पर जा रही हैं, जब दिल्ली और कई अन्य शहर डेंगू एवं चिकनगुनिया के बढ़ते मामलों से जूझ रहे हैं। ये नर्सें वेतन और भत्तों से जुड़े मुद्दों का निपटान चाहती हैं।

इसे भी पढ़िए :  शर्मनाक: घर तक पहुंचाने के लिए ऐंबुलेंस ने मांगी रिश्वत, स्ट्रेचर पर ले जाना पड़ा पत्नी का शव

आल इंडिया गवर्नमेंट नर्सेज फेडरेशन के प्रवक्ता लीलाधर रामचंदानी ने कहा कि हम सरकार के जवाब से खुश नहीं हैं, इसलिए हम शुक्रवार से अपनी प्रस्तावित हड़ताल पर आगे बढ़ने जा रहे हैं। लेकिन हम आपात स्थिति वाले नाजुक मामलों को देखेंगे।

इसे भी पढ़िए :  सपा की पारिवारिक कलह पर बोलीं मायावती, कहा ड्रामेबाजी के पीछे मुलायम की सोची समझी साजिश

दिल्ली में केन्द्र, दिल्ली सरकार और नगर निकायों द्वारा संचालित सरकारी अस्पतालों में करीब 20,000 नर्सें कार्यरत हैं। इस हड़ताल में राममनोहर लोहिया, सफदरजंग, लेडी हार्डिंग, कलावती सरन, पटेल चेस्ट अस्पताल सहित दिल्ली सरकार के सभी अस्पतालों की करीब 25 हजार नर्सों के शामिल होने की संभावना है।

इसे भी पढ़िए :  ‘कुलभूषण जाधव को मार चुका है पाकिस्तान’

उधर, केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव सीके मिश्र का कहना है कि नर्सों की नौ में सात मांगें मान ली गई हैं। दो मांगों के लिए वित्त मंत्रालय से मंजूरी लेनी होगी। हमने फाइल वित्त मंत्रालय के पास भेज दी है और अब गेंद वित्त मंत्रालय के पाले में हैं।