सरोगेसी का कमर्शियल स्वरूप बन गया है दो अरब का अवैध धंधा: सरकार

0

नई दिल्ली। सरकार ने गुरुवार(1 सितंबर) को कहा कि किराये की कोख (सरोगेसी) का वाणिज्यिक स्वरूप दो अरब डालर का अवैध धंधा और कमजोर महिलाओं के शोषण का साधन बन गया है, जिसपर रोक लगाते हुए उसने (सरकार ने) भारत में महिलाओं को ‘बच्चे पैदा करने वाली फैक्ट्री’ नहीं बनने देने की ठान ली है।

इसे भी पढ़िए :  बिजली कटने से अस्पताल में भर्ती 21 मरीजों की मौत !

स्वास्थ्य राज्यमंत्री अनुप्रिया पटेल ने कहा कि किराये की कोख का वाणिज्यिक स्वरूप बच्चों के शोषण का भी साधन बन गया है, खासकर तब जब उन्हें (लावारिस) छोड़ दिया जाता है।

इसे भी पढ़िए :  टल गया जाट अंदोलन, सरकार ने जाटों को दिया आरक्षण का भरोसा

पटेल ने एनडीटीवी से कहा कि ‘‘हम कहना चाहते हैं कि किराये का कोख अंतिम विकल्प है और हम किराये की कोख के वाणिज्यिक स्वरूप को बढ़ावा नहीं देने जा रहे।’’ उन्होंने किराये की कोख (विनियमन) अधिनियम, 2016 का भी जिक्र किया।

इसे भी पढ़िए :  दिल्ली से अलकायदा का संदिग्ध आतंकी गिरफ्तार