इंडिया ओपन सुपर सीरीज 2017: बैडमिंटन क्वार्टर फाइनल में सिंधू ने सायना नेहवाल को हराया

0
इंडिया

इंडिया ओपेन सुपर सीरिज के क्वार्टर फाइनल में सिंधू ने सायना नेहवाल को हरा कर सेमीफाइनल में जगह बना ली है. सिंधू ने मैच में शुरू से ही बढ़त बनाए रखी और. उन्होने सायना को 16:21, 20:21 से हराया.

इसे भी पढ़िए :  देश में पहली बार बना 112 फीट ऊंचा भगवान शिव का चेहरा, PM करेंगे अनावरण

आपको बता दें कि साइना ने थाईलैंड की पोर्नपवी शोचुवों को बेहद आसानी से 21-14, 21-12 से हराकर क्वॉर्टर फाइनल का टिकट कटाया था। वहीं दूसरी तरफ सिंधु ने जापान की सेना कावाकामी को हराकर क्वार्टर फ़ाइनल में जगह बनाई थी।

इसे भी पढ़िए :  'सोनिया गांधी जिंदाबाद' के नारों से गूंजी संगम नगरी, सोनिया ने इलाहाबाद के लोगों को दिया ये तोहफा

करियर में आमने-सामने
साइना नेहवाल (हैदराबाद हॉट शॉट्स) ने पीवी सिंधु (अवध वॉरियर्स) को इंडियन बैडमिंटन लीग 2013 में 21-15, 21-7 से हराया।
साइना नेहवाल ने पीवी सिंधु को इंडियन ग्रांड प्रिक्स गोल्ड 2014 में 21-14, 21-17 से हराया
पीवी सिंधु (चेन्नई स्मैशर्स) ने साइना नेहवाल (अवध वॉरियर्स) को प्रेमियर बैडमिंटन लीग 2017 में 11-7, 11-8 से हराया।
India open super series 2017

इसे भी पढ़िए :  कश्मीर को शांति और एकता के साथ आगे ले जाने की आवश्यकता: मोदी