क्या मुलायम की बहू अपर्णा और बीजेपी के बीच कोई खिचड़ी पक रही है ?

0
अपर्णा

लखनऊ: यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आज मुलायम सिंह यादव की बहू अपर्णा यादव के आग्रह पर कान्हा उपवन जाकर गोशाला देखी। इस दौरान एबीपी जब अपर्णा से बीजेपी में शामिल होने के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा कि राजनीति में जो संभावना है वो है, लेकिन अभी कुछ कह नहीं सकते। अपर्णा यादव ने बताया, ‘’सीएम योगी ने मेरे बीफ बयान पर मेरा समर्थन भी किया था। जब वह मुख्यमंत्री नहीं थे तबसे उन्हें पता है कि हम एक गौशाला चलाते हैं।’’ अपर्णा ने ये भी बताया, सीएम योगी से उनकी बातचीत होती रहती है।’’ अपर्णा ने कहा कि आज सीएम योगी ने उनके काम की सराहना की है।बीजेपी में शामिल होने के बार में जब अपर्णा से पूछा गया तो उन्होंने कहा, ‘’समय इसका जवाब देगा।’’ उन्होंने ऐसी खबरों को खारिज किए बिना कहा, ‘’राजनीति में जो संभावना है वो है। अभी कुछ नहीं कह सकते।’’

इसे भी पढ़िए :  मुख्यमंत्री बनने के बाद पहली बार गोरखपुर पहुंचे योगी आदित्यनाथ, स्वागत में गेरुआ हुआ शहर

आपको बता दें कि योगी आदित्यनाथ अपर्णा यादव के जिस गोशाला में गए थे वो गोशाला लखनऊ के सरोजनीनगर इलाके में हैं। अपर्णा यादव ‘जीव आश्रय’ नाम से एक एनजीओ चलाती है। ये एनजीओ अपर्णा पिछले करीब चार सालों से चला रही हैं। एनजीओ की मदद से लावारिश पशु गाय, भैंस और कुत्तों को कान्हा उपवन ले जाया जाता है और वहां इनकी देख रेख होती है।

इसे भी पढ़िए :  UP चुनाव: अखिलेश को झटका, सपा के अलावा इस पार्टी के भी स्टार प्रचारक होंगे मुलायम सिंह

अगले पेज पर पढ़िए- जब पति संग योगी से मिलने पहुंची थी अपर्णा
बता दें कि पिछले हफ्ते ही अपर्णा यादव प्रतीक यादव के साथ मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मिलने वीवीआईपी गेस्ट हाऊस पहुंची थी। इस दौरान उन्होंने सीएम योगी को एक गुलदस्ता भी भेंट किया था। हालांकि सीएम के साथ इस मुलाकात को उन्होंने शिष्टाचार मुलाकात बताया था।
अपर्णा यादव ने इस बार समाजवादी पार्टी के टिकट पर लखनऊ कैंट से चुनाव भी लड़ा था, लेकिन उन्हें हार का सामना करना पड़ा था। अपर्णा पहली बार चुनावी मैदान में उतरी थीं। उन्हें बीजेपी की रीता बहुगुणा जोशी ने हराया था। रीता बहुगुणा जोशी इस सीट से लंबे समय से विधायक रही थीं। इससे पहले वो कांग्रेस के टिकट पर यहां से चुनाव जीतती रही हैं लेकिन इस बार उन्होंने चुनावों से ऐन पहले कांग्रेस को छोड़कर बीजेपी का दामन थाम लिया था।

इसे भी पढ़िए :  योगी सरकार का एलान, 'भैंस, ट्रैक्टर या फिर इंजन खरीदने के लिए लिया गया लोन नहीं होगा माफ'