आम आदमी के लिए मार्च का आखिरी दिन खुशखबरी लेकर आया। तेल कंपनियों ने पेट्रोल और डीजल की कीमतों में कटौती का ऐलान किया है। पेट्रोल की दाम जहां 3.77 रुपये प्रति लीटर कम किए गए हैं वहीं डीजल की कीमतों में 2.91 रुपये प्रति लीटर की कटौती की गई है।
सार्वजनिक तेल कंपनियों ने पेट्रोलियम उत्पादों के दाम में इस कटौती की घोषणा की है. इस समय दिल्ली में पेट्रोल का दाम 71.14 रपये प्रति लीटर व डीजल का दाम 59.02 रपये प्रति लीटर है। इंडियन ऑयल कारपोरेशन का कहना है कि पेट्रोल के दाम में 3.77 रुपये प्रति लीटर कटौती की गई है। इसी तरह डीजल के दाम में 2.91 रुपये प्रति लीटर कटौती की गई है।चूंकि इस कमी में वैट और राज्यों के दूसरे टैक्स शामिल नहीं हैं। लिहाजा वास्तविक कटौती इससे ज्यादा होगी।
दरअसल कच्चे तेल की कीमतों में लगातार गिरावट के बाद तेल कंपनियों पर पेट्रोल और डीजल के दामों में कटौती का दबाव बढ़ता जा रहा था। बता दें कि तेल कंपनियां पेट्रोल और डीजल की कीमतों की समीक्षा हर पखवाड़े में करती है जबकि पांच राज्यों में चुनाव की वजह से तेल कंपनियां 15 जनवरी से दामों में समीक्षा नहीं कर पा रही थीं।
पिछली बार पेट्रोल और डीजल के दामों में 15 जनवरी 2017 को बढ़ोतरी की गई थी। तब पेट्रोल 42 पैसे प्रति लीटर और डीजल 1.03 रुपये प्रति लीटर महंगे हुए थे।
देश में पेट्रोल और डीजल की कीमतों का निर्धारण अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमतें और अमेरिकी डॉलर की तुलना में रुपये की कीमतों के अनुसार होता है। भारत कच्चे तेल का बड़ा निर्यातक देश है। अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पिछले कुछ समय में कच्चे तेल की कीमतें गिरी हैं।
भारत में पेट्रोल और डीजल की कीमतों को नियंत्रण मुक्त कर दिया गया था जिसका मतलब है कि इनकी कीमतें अब बाजार के हिसाब से तय होती हैं।