IPL-10 का शानदार आगाज़, 47 दिनों तक होगी चौकों-छक्कों की बरसात, पहला मैच सनराइजर्स के नाम

0
IPL
Prev1 of 2
Use your ← → (arrow) keys to browse

5 अप्रैल की शाम ज़ोरों शोरों से IPL-2017 का आगाज़ हुआ। बुधवार को हैदराबाद के राजीव गांधी अंतर्राष्ट्रीय स्टेडियम में IPL की शुरुआत पूरे जोर-शोर के साथ हुई। इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के 10वें सीजन का पहला मैच मौजूदा चैम्पियन सनराइजर्स हैदराबाद और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच हुआ।

सनराइजर्स हैदराबाद ने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को पहले ही मैच में 35 रनों से हरा दिया ,सनराइजर्स से मिले 208 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए चैलेंजर्स टीम दो गेंद पहले ही 172 रन बनाकर ऑल आउट हो गई। हैदराबाद की ओर से राशिद खान, आशीष नेहरा और भुवनेश्वर कुमार ने 2-2 विकेट निकाले। RCB को अपने चोटिल खिलाड़ियों के मैच से बाहर रहने का खामियाजा भुगतना पड़ा। हैदराबाद की ओर से 62 रनों की धमाकेदार पारी खेलने वाले युवराज सिंह मैन ऑफ द मैच रहे।

इसे भी पढ़िए :  वनडे में सर्वाधिक स्कोर अब इग्लैंड के नाम, पाकिस्तान के खिलाफ बनाए 444 रन

वॉर्नर ने टी-20 में 100 कैच पूरे किए

RCB की ओर से मनदीप सिंह और क्रिस गेल ने पहले विकेट के लिए 52 रन जोड़े, इसी स्कोर पर मनदीप (24 रन) को अफगानिस्तान के फिरकी गेंदबाज राशिद खान ने बोल्ड कर दिया। इसके बाद 60 के स्कोर पर दीपक हुड्डा ने क्रिस गेल (32 रन) को वॉर्नर के हाथों लपकवाया, इसके साथ ही वॉर्नर ने टी-20 में 100 कैच पूरे किए।

इसे भी पढ़िए :  चैंपियंस ट्रॉफी पहला सेमीफाइनल: पाकिस्तान की शानदार गेंदबाजी, इंग्लैंड 211 रन पर ढेर

लगातार आरसीबी की विकेट गिरती रही  

केदार जाधव (31 रन) 116 के स्कोर पर रन आउट हो गए, जबकि ट्रेविस हेड (30 रन) को 126 के स्कोर पर युवराज ने राशिद की गेंद पर लपका,128 के स्कोर पर बिपुल शर्मा ने सचिन बेबी ( 1 रन) को आउट कर दिया, RCB को पांचवां झटका लगा। 154 के स्कोर पर भुवनेश्वर की गेंद पर युवराज ने स्टुअर्ट बिन्नी (11 रन) को लौटाया, इसी के बाद 156 रन पर आरसीबी का सातवां विकेट गिरा, शेन वॉटसन (22 रन) को आशीष नेहरा ने पैवेलियन भेजा इसी स्कोर पर एस अरविंद (0) को नेहरा ने बोल्ड कर दिया। टाइमल मिल्स (6 रन) को भुवनेश्वर की गेंद पर वॉर्नर ने लपक लिया, 164 के स्कोर पर आरसीबी को 9वां झटका लगा और पूरी टीम 172 रन पर ढेर हो गई।

इसे भी पढ़िए :  चौथे टेस्ट में नहीं खेलेंगे विराट कोहली? कवर बैट्समैन के तौर पर श्रेयस अय्यर को बुलाया गया
Prev1 of 2
Use your ← → (arrow) keys to browse