युवराज ने बनाया अपना सबसे तेज़ अर्धशतक
हैदराबाद की और से एम. हेनरिक्स और शिखर धवन ने दूसरे विकेट के लिए 74 रन जोड़। शिखर (40 रन) को 93 के स्कोर पर स्टुअर्ट बिन्नी ने आउट किया। 151 के स्कोर पर हेनरिक्स (52 रन) को यजुवेंद्र चहल ने लौटाया, कैच सचिन बेबी ने पकड़ा, युवराज सिंह (62 रन) को 190 के स्कोर पर टाइमल मिल्स ने बोल्ड कर दिया। युवी ने 23 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा किया था जो IPL में उनकी सबसे तेज फिफ्टी है। इससे पहले युवी ने 24 गेंदों में अर्धशतक लगाया था। उन्होंने 27 गेंदों की पारी में 7 चौके और तीन छक्के लगाए, दीपक हुड्डा (16 रन) और बेन कटिंग 6 गेंदों में धमाकेदार 16 रन बनाकर नाबाद लौटे।
नहीं दिखाई देंगी आईपीएल-10 में चीयरलीडर्स
IPL में डांस करने वाली चीयरलीडर्स अब खिलाड़ियों से मिलना तो दूर उनके पास भी दिखाई नहीं दे सकतीं हैं, BCCI ने कड़ा फ़ैसला लेते हुए आईपीएल की नाइट पार्टीज पर बैन लगाए जाने के साथ-साथ चीयरलीडर्स के क्रिकेटर्स से मिलने पर भी बैन लगा दिया हैं।