तो चीन देगा जम्मू कश्मीर में दखल ? भारत को दी ‘हमले का जवाब हमले से’ देने की धमकी

0
चीन
Prev1 of 2
Use your ← → (arrow) keys to browse

नई दिल्ली : बौद्ध धर्मगुरु दलाई लामा के अरुणाचल दौरे को लेकर चीन बुरी तरह भड़का हुआ है। चीन के कई अखबारों में भारत को निशाना बनाते हुए रिश्तों के बिगड़ने की चेतावनी दी गई है। ताजा मामला चीन की सरकारी मीडिया चाइना डेली और ग्लोबल टाइम्स में छपे दो एडिटोरियल का है। इसमें चेतावनी दी गई है कि अगर भारत ने अपना रुख नहीं बदला तो हमले का जवाब हमले से दिया जाएगा।

इसे भी पढ़िए :  जीएसटी लॉन्च: टीएमसी के बाद कांग्रेस ने मिडनाइट मेगा शो का बहिष्कार करने का किया एलान

दलाई लामा के अरुणाचल दौरे को लेकर चाइना डेली में छपे एडिटोरियल के मुताबिक, ‘अगर भारत अपना गंदा खेल जारी रखता है तो पेइचिंग को हमले का जवाब हमले से देने में संकोच नहीं करना चाहिए।’ वहीं, ग्लोबल टाइम्स ने कश्मीर का बिना नाम लिए चेतावनी दी है कि चीन उस इलाके में दखल दे सकता है। इस एडिटोरिल में चीन की भारत के मुकाबले कई गुना ज्यादा जीडीपी और सैन्य क्षमताओं की शेखी बघारते हुए यह ध्यान दिलाया गया है कि उसके भारत के पास-पड़ोस के मुल्कों से अच्छे रिश्ते हैं। इसके अलावा, चीन से सटे भारत के अशांत उत्तरी राज्य का जिक्र करते हुए ‘जियोपॉलिटिकल गेम’ खेलने की चेतावनी दी गई है।

इसे भी पढ़िए :  इन्फोसिस मर्डर: घूरता था गार्ड, लड़की ने मना किया तो कर दी हत्या

जानकार मानते हैं कि चीन दलाई लामा के अरुणाचल दौरे पर केंद्रीय गृह मंत्री किरन रिजिजू की मौजूदगी और उनकी टिप्पणियों से बेहद नाराज है। बता दें कि रिजिजू ने कहा था, ‘चीन को दलाई लामा के दौरे पर न आपत्ति नहीं करनी चाहिए और न ही भारत के आंतरिक मामलों में दखल देनी चाहिए।’ ऐसे में चाइना डेली और ग्लोबल टाइम्स के लेख को चीन सरकार की नाराजगी से जोड़कर देखा जा रहा है।

इसे भी पढ़िए :  निर्भया गैंगरेप: पढ़ें- फैसला सुनाते वक्त कोर्ट ने क्या-क्या कहा?

अगले पेज पर पढ़िए- और क्या लिखा है अखबार में

Prev1 of 2
Use your ← → (arrow) keys to browse