सुषमा स्वराज अस्पताल से भी कर रही हैं मुश्किल में फंसे लोगों की मदद

0
सुषमा स्वराज

विदेशमंत्री सुषमा स्वराज आजकल अपनी किडनी के इलाज के चलते हॉस्पिटल में भर्ती हैं लेकिन इसके बावजूद भी वो देशवासियों की लगातार मदद कर रही हैं। सुषमा ने दुबई में भारतीय वाणिज्य दूतावास से उस भारतीय के बारे में रिपोर्ट मांगी है जिसने पिछले कुछ दिनों पहले दुबई में स्वदेश वापसी के संबंध में अदालत की कार्यवाही में शामिल होने के लिए 1000 किलोमीटर की यात्रा की थी। इस बात की जानकारी सुषमा ने खुद अपने ट्विटर अकाउंट से दी है।

 

सुषमा ने ट्वीट किया, “मैंने दुबई में भारतीय दूतावास से रिपोर्ट मांगी है।”  मंगलवार को आई खबर के मुताबिक, जगन्नाथ सेल्वराज तिरुचिरापल्ली का मूल निवासी है। उसने बताया था कि किस तरह वह दुबई के व्यस्त राजमार्गों पर गर्मी, धूल भरी आंधी और थकावट का सामना करते हुए अदालत की कार्यवाही में पहुंचाता है। वह सोनापुर में एक सार्वजनिक पार्क में रहता था और वहां से अदालत की एक तरफ की दूरी 22 किलोमीटर है।

 

इसे भी पढ़िए :  भारतीय महिला का आरोप, बंदूक की नोक पर कराई गई पाकिस्तानी शख्स से शादी

सेल्वाराज ने कोर्ट का चक्कर तब लगाना शुरू कर किया जब तमिलनाडु में उसकी मां की मौत हुई। सेल्वराज को मां के अंतिम संस्कार में भाग लेने जाने की इजाजत नहीं मिली थी। उसका मामला करीब दो साल चला। सेल्वाराज ने कहा कि उसे सोनापुर से दुबई के करामा जिले में कम से कम 20 बार जाना पड़ा। उसके लिए चार घंटे में 50 किलोमीटर से अधिक दूरी पैदल तय करना अनिवार्य था। उसने बताया था कि वह सोनापुर में जहां रहता है, वहां से दुबई के बाहरी इलाके में स्थित लेबर कोर्ट तक जाने के लिए बस का किराया नहीं चुका सकता। सेल्वाराज ने कहा कि वह कई महीने से एक सार्वजनिक पार्क में रह रहा है और भारत लौटने के लिए बेचैन है।

इसे भी पढ़िए :  सुषमा स्वराज ने कहा मेरे पास इराक में गायब 39 भारतीयों के मारे जाने का नहीं हैं सबूत

गौरतलब है कि संसद के शीतकालीन सत्र से पहले विदेश मंत्री सुषमा स्वराज की तबीयत बिगड़ गई। किडनी फेल हो जाने के चलते 7 नवंबर से एम्स में भर्ती सुषमा स्वराज का इलाज किया जा रहा है। इसकी जानकारी भी उन्होने ट्विटर पर खुद दी थी।

इसे भी पढ़िए :  पलनिसामी को मिला सरकार बनाने का न्यौता