वनडे और टी-20 के कप्तान महेन्द्र सिंह धोनी अब कोई भी मैच खेलते हैं तो एक रिकार्ड बन जाता है। हरारे में खेले गए आखिरी टी-20 मैच भी धोनी के नाम एक नया कीर्तिमान लेकर आया। दरअसल धोनी ने इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा मैचों में कप्तानी करने वाले रिकी पॉन्टिंग के रिकार्ड की बराबरी कर ली है। अब पॉन्टिंग और धोनी के नाम 324 इंटरनेशनल मैचों में कप्तानी करने का रिकार्ड है।
हालांकि इस रिकार्ड को तोड़ने के लिए कुछ समय इंतजार करना पड़ेगा। क्योंकि भारत अब कुछ समय तक लागातर टेस्ट मैचों की श्रृंखला खेलेगा।
वहीं सबसे ज्यादा मैचों में कप्तानी करने के मामले में पॉन्टिंग और धोनी के बाद न्यूजीलैण्ड के कप्तान स्टीफन फ्लेमिंग 303 मैच, दक्षिण अफ्रीका के ग्रीन स्मीथ 286 मैच और ऑस्ट्रेलिया के एलन बॉर्डर 271 मैच, का नम्बर आता है।