नोटबंदी को लाकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कालेधन पर सर्जिकल स्ट्राइक किया। हालांकि अभी भी कालाधन को सिस्टम से पूरी तरह साफ करने के लिए कई अहम कदम उठाए जाने हैं। सूत्रों की माने तो अगले हफ्ते ऑपरेशन क्लीन मनी पार्ट टू के एक्शन प्लान का खुलासा मोदी सरकार कर सकती है। ऑपरेशन क्लीन मनी पार्ट टू में अब सरकार उन लोगों पर सीधे कार्रवाई करेगी जिन्होंने अपने कालाधन का खुलासा नहीं किया है या कालेधन के जुगाड़ में दोबारा लग गए हैं। मोदी सरकार के कालाधन के खिलाफ अभियान के पार्ट टू में ऐसे लोगों पर कार्रवाई होगी जिन पर संदेह है कि उनके पास बड़ी मात्रा में कालाधन है। इस ऑपरेशन क्लीन मनी की तैयारी पिछले 3 महीने से चल रही थी और अब ऐसे लोगों की पहचान भी कर ली गई है। पहचान के लिए एक खास रणनीति अपनाई गई है।
अगले पेज पर पढ़िए- कितने चरणों में हो सकती है कार्यवाई
































































