बिहार की इस महिला की खूबसूरती का जवाब नहीं, 5000 महिलाओं को छोड़ा पीछे

0
मिसेज इंडिया कांटेस्ट
Prev1 of 2
Use your ← → (arrow) keys to browse
नई दिल्ली मे मिसेज इंडिया कांटेस्ट का फाइनल राउंड 12 से 14 अप्रैल को होने वाला है और इसमे लगभग 5000 खूबसूरत व टैलेंटेड महिलाओं ने पार्टिसिपेट किया था। आपको बता दें कि बिहार के मुजफ्फरपुर शहर की तुहिना मनेंद्र ने मिसेज इंडिया कॉन्टेस्ट के फाइनल राउंड में जगह बना ली है। इसके लिए उन्होंने करीब 5000 महिलाओं को पीछे छोड़ा।  अगर वे यह जीत लेती हैं तो मिसेज यूनिवर्स कॉन्टेस्ट में इंडिया को रिप्रजेंट करेंगी।
 मिस वर्ल्ड ऐश्वर्या राइ से इंस्पायर्ड है तुहिना 
 मीडिया रिपोर्ट के अनुसार एक सितंबर 1989 को जन्मीं तुहिना बचपन से ही ऐश्वर्या राय से इन्सपायर रही हैं। वे जब टीवी पर ऐश्वर्या राय को देखतीं, तो उसके मन में भी विश्व सुंदरी बनने की इच्छा होती थी । तुहिना जब बड़ी हुई तो पापा डॉ. मनेंद्र कुमार से मिस इंडिया कॉन्टेस्ट और इंडियन आइडियल में भाग लेने की परमिशन मांगी, लेकिन पेशे से शिक्षक पिता ने पहले उनसे स्टडी पर फोकस करने को कहा। तब तुहिना ने कोलकाता से बीटेक किया। 2013 में नौकरी शुरू करने के कुछ ही समय बाद शादी हो गई और पति के साथ यूएस चली गई।
Prev1 of 2
Use your ← → (arrow) keys to browse

इसे भी पढ़िए :  फिल्म रिव्यू : 'रीबूट' नहीं हो पाई राज़, पिंक की रफ्तार धीमी