भारत में सदियों से लोग दातुन से दांत साफ करते आ रहे हैं। अभी भी कई गांवों में दांतुन का इस्तेमाल किया जाता है।
लेकिन आपको ये जानकर हैरानी होगी कि अब विदेशों इसी दातुन को एक खोज बताया जा रहा है और इतना ही नहीं इसे पौष्टिक बताकर काफी महंगे दामों पर भी बेचा जा रहा है।
पूरी स्टोरी पढ़ने से पहले ये वीडियो देखें।
चेक गणराज्य में मौजूद ‘योनी’ नाम की कंपनी ने इस वीडियो को अपने फेसबुक पेज पर शेयर किया है। कंपनी दातुन को ‘Raw Toothbrush’ बताकर बेच रही है। एक दातुन की कीमत रखी गई है भारतीय मुद्रा में 315 रुपये।
जब लोगों को इस बारे में पता चला तो सोशल मीडिया पर बहस शुरू हो गई।
कुछ लोगों ने कहा कि जिसे वो अविष्कार बता रहे हैं, उसका इस्तेमाल सदियों से भारत में हो रहा है।
They are thousand years late in their “discovery” We’ve been using MISWAK since forever. #NotaRawToothbrush https://t.co/ET7OyasOtA
— Saeed Abduh Malizani (@saeedmalizani) April 12, 2017
Really? You’re going to take #Miswak, take a few edgy photos with some YT hipsters and try re-brand it the #rawtoothbrush. No. Just No.
— Kamil_Kamikazi (@TheKamikazi) April 12, 2017
Rebranded a miswak and selling for £4 lolhttps://t.co/oBEa2fu60U
— موسى (@IslamMoses) April 12, 2017