‘दातुन’ को खोज बताकर ये कंपनी कर रही है बिजनेस, कीमत है 315 रूपये

0
दातुन

भारत में सदियों से लोग दातुन से दांत साफ करते आ रहे हैं। अभी भी कई गांवों में दांतुन का इस्तेमाल किया जाता है।

लेकिन आपको ये जानकर हैरानी होगी कि अब विदेशों इसी दातुन को एक खोज बताया जा रहा है और इतना ही नहीं इसे पौष्टिक बताकर काफी महंगे दामों पर भी बेचा जा रहा है।
पूरी स्टोरी पढ़ने से पहले ये वीडियो देखें।

चेक गणराज्य में मौजूद ‘योनी’ नाम की कंपनी ने इस वीडियो को अपने फेसबुक पेज पर शेयर किया है। कंपनी दातुन को ‘Raw Toothbrush’ बताकर बेच रही है। एक दातुन की कीमत रखी गई है भारतीय मुद्रा में 315 रुपये।

इसे भी पढ़िए :  शादी के लिए 31 हजार महिलाओं का अपहरण, सबसे ज्यादा मामले यूपी में

जब लोगों को इस बारे में पता चला तो सोशल मीडिया पर बहस शुरू हो गई।

कुछ लोगों ने कहा कि जिसे वो अविष्कार बता रहे हैं, उसका इस्तेमाल सदियों से भारत में हो रहा है।

इसे भी पढ़िए :  इंटरनेट पर अश्लील सामग्री पर रोक, केन्द्र सरकार ने ब्लॉक की 3000 पोर्न साइट्स