अपनी बची हुई जिंदगी में ऐसिड अटैक विक्टिम्स की मदद करना चाहता हुं- शाहरूख खान

0
शाहरुख खान
फाइल फोटो

बॉलिवुड अभिनेता शाहरूख खान चाहते हैं कि वो अपनी बाकी की जिंदगी में ऐसिड अटैक विक्टिम्स की मदद करें। दरअसल शाहरूख सैन फ्रांसिस्को में हुए फिल्म फेस्टिवल के ग्रैंड इवेंट में शामिल हुए थे। इस इवेंट में उन्हें गेस्ट स्पीकर के तौर पर बुलाया गया था।

 

इसे भी पढ़िए :  बिपाशा बसु-करण सिंह ग्रोवर बाली में मना रहे हैं छुट्टियां, देखें तस्वीरें

इस इवेंट से ठीक पहले हुए एक इंटरव्यू सेशन में शाहरुख खान ने बताया कि वह चाहते हैं कि अपनी बाकी बची हुई जिंदगी में वे ऐसिड अटैक विक्टिम्स की मदद करें। इतना ही नहीं शाहरुख यह भी चाहते हैं कि उनके बाद उनकी बेटी सुहाना भी इस नेक काम को आगे बढ़ाए।

साथ ही शाहरुख ने कहा कि हॉलिवुड और बॉलिवुड को साथ मिलकर काम करना चाहिए और बॉलिवुड में तकनीकी तौर पर विकास करने की कितनी ज्यादा संभावना है इस पर भी चर्चा की।

इसे भी पढ़िए :  'रा-वन' के बाद 'तुम बिन -2' में भी चलेगा अमेरिकी सिंगर एकॉन की आवाज़ का जादू

 

सिर्फ भारत ही नहीं बल्कि दुनियाभर में शाहरुख खान की फीमेल फैन फॉलोइंग कितनी ज्यादा है इसका अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि इस इंटरव्यू सेशन में शाहरुख खान से सवाल पूछने वालों में सबसे ज्यादा महिला पत्रकार ही शामिल थीं।

इसे भी पढ़िए :  तस्वीरें: इस सिलेब्रिटी ने बॉयफ्रेंड का जन्मदिन यादगार बनाने के लिए कराया रोमांटिक फोटोशूट