बॉलिवुड अभिनेता शाहरूख खान चाहते हैं कि वो अपनी बाकी की जिंदगी में ऐसिड अटैक विक्टिम्स की मदद करें। दरअसल शाहरूख सैन फ्रांसिस्को में हुए फिल्म फेस्टिवल के ग्रैंड इवेंट में शामिल हुए थे। इस इवेंट में उन्हें गेस्ट स्पीकर के तौर पर बुलाया गया था।
इस इवेंट से ठीक पहले हुए एक इंटरव्यू सेशन में शाहरुख खान ने बताया कि वह चाहते हैं कि अपनी बाकी बची हुई जिंदगी में वे ऐसिड अटैक विक्टिम्स की मदद करें। इतना ही नहीं शाहरुख यह भी चाहते हैं कि उनके बाद उनकी बेटी सुहाना भी इस नेक काम को आगे बढ़ाए।
Exclusive Video: #SRKLiveFromSFFilm | @SFFILM @iamsrk
via @KarasmaticK13 pic.twitter.com/4fP6dWMtTL
— SRK Universe (@SRKUniverse) April 15, 2017
साथ ही शाहरुख ने कहा कि हॉलिवुड और बॉलिवुड को साथ मिलकर काम करना चाहिए और बॉलिवुड में तकनीकी तौर पर विकास करने की कितनी ज्यादा संभावना है इस पर भी चर्चा की।
सिर्फ भारत ही नहीं बल्कि दुनियाभर में शाहरुख खान की फीमेल फैन फॉलोइंग कितनी ज्यादा है इसका अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि इस इंटरव्यू सेशन में शाहरुख खान से सवाल पूछने वालों में सबसे ज्यादा महिला पत्रकार ही शामिल थीं।