बिग बॉस सीजन-7 की कॉन्टेस्टेंट और टॉपलेस मॉडल से नन बनीं सोफिया हयात एक बार फिर चर्चा में हैं। कुछ दिन पहले ही सोफिया ने नन बनने की खबर सुनाकर सबको हैरान कर दिया था। मदर सोफिया हर जगह नन पोशाक में दिखाई दे रही थी।
यहां तक की सोफिया ने अपने शरीर पर कई जगह टैटू भी बनवाए जो आध्यात्मिक और धार्मिक शिक्षाओं के प्रतीक हैं। इतना ही नहीं सोफिया ने माथे पर ‘ओम’ बिंदी का प्रमेनेंट टैटू भी बनवाया। अभी हाल में ‘कॉमेडी नाइट्स बचाओ’ शो में भी वह वही नन लूक में नज़र आई थी।
लेकिन अब उनकी इस कहानी में चौंका देने वाला मोड़ आया है। सोफिया के लेटेस्ट इंस्टाग्राम पोस्ट को देखकर उनके फैंस हैरान है। उन्होंने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर ग्लैमरस अवतार में एक वीडियो पोस्ट किया है। वीडियो में सोफिया में विभिन्न अवतारों में दिख रही है। जिसमें वह अपना परिचय ‘मदर गाया सोफिया’ के रूप में बता रहीं है। हालांकि उनकी इंस्टाग्राम प्रोफ़ाइल में अभी भी उनका नाम मदर सोफिया ही है।
NAMASTE. I AM GAIA SOFIA… you think you know who I am. Here is the truth…
A video posted by Gaia Mother Sofia (@sofiahayat) on
सोफिया के नन लूक ने सबको हैरान कर दिया था और अब इस यू टर्न ने और भी चौंका दिया है। इस सब से सोफिया के फैंस उनसे बेहद नाराज है और लगातार उनके पोस्ट पर उन्हें ‘फेक’, ‘बीमार’ और भी भद्दे कमेंट्स कर रहे हैं।