पूनम पांडे ने लॉन्च किया अपना मोबाइल एप, कहा ‘मेरा एप भी मेरी तरह ही हॉट है’

0
पूनम
Prev1 of 2
Use your ← → (arrow) keys to browse

एक्ट्रेस पूनम पांडे ने अपने ऐप की शुरुआत कर दी. पूनम पांडे यह एप सोमवार को लांच हुआ. क्रिकेट विश्व कप के दौरान अपने एक विवादास्पद बयान के बाद चर्चा में आने वाली पूनम ने कहा, “रेजर कोर्प और मेरी एजेंसी ने मुझसे इस ऐप को बनाने के लिए कांटैक्ट किया. उन्होंने मुझे इस ऐप को अपने मुताबिक बनाने के लिए पूरी क्रिएटिवीटी की छूट दी है. इसलिए, मैंने यह चुनौती स्वीकार की है. मैं इस प्रोजेक्ट के साथ खुश हूं.”
सोशल मीडिया पर अपनी तस्वीरों के लिए चर्चित पूनम ने कहा, “लोग बिना अपनी उम्र की जानकारी दिए, इसे वेबसाइट से डाउनलोड कर सकते हैं.” अपने एप के बारे में पूनम ने कहा कि ‘यह पूरी तरह से मेरे बारे में है. अगर आप सोचते हैं कि मैं बोल्ड हूं, मेरा ये ऐप भी इसी तरह का होने जा रहा है. जो मैं चाहती हूं, उसे पोस्ट करने की पूरी छूट है.’

इसे भी पढ़िए :  नच बलिए 8: अपने दोंनों प्रतियोगियों को मात देकर दिव्यांका और विवेक बने फाइनल के विनर

अगले पेज पर पढ़िए- सेनी लेओन भी लॉन्च कर चुकी हैं अपना एप

Prev1 of 2
Use your ← → (arrow) keys to browse