सोनी टीवी ने ‘कपिल शर्मा’ के साथ फिर किया करार

0
'द कपिल शर्मा शो

कपिल शर्मा ने अपनी पार्टनरशिप सोनी टीवी के साथ रिन्यू कर लिया है। कपिल शर्मा ने सोनी टीवी के साथ करार 1 साल और बढ़ा दिया गया है।

इसे भी पढ़िए :  बॉलीवुड-हॉलीवुड में हाथ आज़माने के बाद अब सिक्किम फिल्म इंडस्ट्री लॉन्च करेंगी प्रियंका चोपड़ा

सोनी टीवी के ईवीपी और हेड दानिश खान ने इस बारे में बात करते हुए कहा, ‘द कपिल शर्मा शो से हर वीकेंड दुनियाभर में मौजूद हमारे करोड़ों दर्शकों के चेहरे पर मुस्कान आती है। कपिल शर्मा में असाधारण टैलेंट हैं, और हमें खुशी है कि इस कॉन्ट्रैक्ट को बढ़ाकर हमने उनसे अपने रिश्ते को और मजबूत कर लिया है। हमें पूरा भरोसा है कि यह शो और इसकी टैलंटेड स्टारकास्ट दुनियाभर के लोगों को गुदगुदाती रहेगी।’

इसे भी पढ़िए :  बच जाएगी कपिल शर्मा की इज्जत! शो में सुनील ग्रोवर की जल्द होगी वापसी

Click here to read more>>
Source: NBT