सनी देओल के बेटे करण देओल बॉलीवुड में कदम रखने को तैयार है। पिता सनी ने बेटे करण देओल की लॉन्चिंग पर काम शुरू कर दिया है। इसके लिए उन्होंने कहानी चुन ली है। फिल्म का नाम भी फाइनल हो गया है।
धर्मेन्द्र की हिट मूवी ‘ब्लैकमेल’ का एक सुपरहिट गाना है ‘पल पल दिल के पास’ बस यही करण की फिल्म का टाइटल होगा। फिल्म की कहानी क्या होगी, इस बारे में अभी कोई ज्यादा जानकारी नहीं दी गई है। कहा जा रहा है कि इसमें एक्शन और रोमांस का मिश्रण होगा। सनी और बॉबी ने भी इसी तरह की फिल्मों से अपनी शुरुआत की थी।
फिल्म की हीरोइन अभी फाइनल नहीं हुई है। सनी देओल बेटे के साथ-साथ बॉलीवुड को एक नई हीरोइन भी देंगे। इसके लिए सनी टैलेंट हंट के जरिए आम लोगों के बीच से हीरोइन चुनेंगे।
करण एक अभिनेता के रूप में डेब्यू करेंगे। इससे पहले 1 फिल्म थी जिसमें देओल परिवार की तीनों पीढ़ियां साथ काम कर रहीं थीं।
आगे की स्लाईड में पढ़िए में करण दओल ने पहले किस फिल्म में काम किया है-