अजान विवाद: सोनू निगम ने पहले विवाद पर दी सफ़ाई फिर मुंडवाया सिर

0
सोनू निगम
Prev1 of 2
Use your ← → (arrow) keys to browse

नई दिल्ली : सोनू निगम ने अपने ट्वीट पर उठे विवाद पर की प्रेस कॉन्फरेंस में यह साफ कर दिया है कि वह किसी धर्म के विरोध में नहीं हैं और वह अपने मुस्लिम दोस्तों से उतना ही प्यांर करते हैं। सोनू निगम ने अपने बाल कटवा लिए हैं। सोनू निगम ने कहा कि मेरा उद्देश्य किसी को चोट पहुंचाना या किसी की भी धार्मिक भावनाओं को आहत करना नहीं था। उन्होंने दुख जताया है कि लोगों ने उनका मुद्दा समझने के बजाए उनकी बात को पकड़ा और उसके खिलाफ विवाद खड़ा कर दिया। सोनू ने अपने दावे को पूरा करते हुए अपना सिर मुंडवा का फैसला लिया है और इस काम के लिए उन्होंने अपने मुस्लिम दोस्त आलिम को चुना। आलिम हकीम सेलेब्रिटी हेयरस्टाइलिस्ट हैं। सोनू निगम ने कहा, मैं सोच भी नहीं सकता था कि इतनी छोटी सी बात इतनी बड़ी बन जाएगी।

इसे भी पढ़िए :  यूपीए सरकार कश्मीर मुद्दे को ठीक तरीके से नहीं निपट सकी- चिदंबरम

आपको बता दे कि बुधवार को सुबह सोनू निगम ने पश्चिम बंगाल के एक मौलवी के बयान पर अपने बाल मुंडवाने का एलान कर दिया था। सोनू निगम ने ट्वीट करते हुए कहा, ‘ आज दोपहर 2 बजे आलिम आएगा और मेरा सिर मुंडेगा। अपने 10 लाख रुपये तैयार रखो मौलवी’। सोनू ने इसके साथ ही अपने अगले ट्वीट में प्रैस को भी इसके लिए निमंत्रण दे दिया। दरअसल एक अखबार में छपी एक खबर में पश्चिम बंगाल अल्प्संख्यक युनाइटेड काउंसिल के एक वरिष्ठ सदस्य का बयान दिया है, ‘यदि कोई उनका सिर मुंडवा कर, उनके गले में जूते की माला डालकर देश में घुमाएगा तो मैं खुद उस शख्स के लिए 10 लाख रुपये के पुरस्कार का एलान करता हूं।’

इसे भी पढ़िए :  आज से संघ की सालाना बैठक का आगाज़, AIUC का सवाल, मुसलमानों से क्या चाहते हैं आप?

अगले पेज पर पढ़िए- प्रेस कॉन्फ़्रेंस में क्या बोलें सोनू निगम

Prev1 of 2
Use your ← → (arrow) keys to browse