बीएसएफ ने पकड़ी एक और पाकिस्तानी नाव, 9 पाकिस्तानी हिरासत में

0
बीएसएफ

बीएसएफ ने बुधवार को कच्छ क्षेत्र से एक पाकिस्तानी नौका पकड़ी है। नौका के साथ 9 पाकिस्तानी लोगों को हिरासत में लिया गया है। इन लोगों से पूछताछ की जा रही है। इन लोगों के पास से मछली मारने का सामान मिला है। हालांकि, अभी तक यह नहीं पता लग पाया है कि ये पाकिस्तानी मछुआरे हैं या फिर किसी और मकसद से आए लोग हैं। यह तीसरी पाकिस्तानी नाव से जिसे भारतीय सीमा से पकड़ा गया है। पहली नाव को गुजरात तट से दूर भारतीय तटरक्षक बल ने पकड़ी थी। इसके बाद मंगलवार (4 अक्टूबर) को भी सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के जवानों ने पंजाब के पठानकोट सेक्टर में रावी नदी से पाकिस्तान की एक खाली नाव पकड़ी थी। बीएसएफ के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया था, ‘हमने एक पाकिस्तानी नाव पकड़ी है जो पठानकोट सेक्टर में अंतरराष्ट्रीय सीमा के पास रावी नदी में बहकर इस ओर आ गई थी।’ उन्होंने साथ ही बताया था कि यह नाव खाली थी। पठानकोट सेक्टर में रावी नदी में जलस्तर बढ़ने से शायद यह नाव बहकर इधर आ गई।

 

इसे भी पढ़िए :  भारत ‘प्रधानमंत्री-मुक्त संसद’ की ओर तेजी से बढ़ रहा है: कांग्रेस