कबड्डी वर्ल्ड कप 2016: पाकिस्तान की ‘नो एंट्री’

0
कबड्डी वर्ल्ड कप

इस हफ्ते से 12 देशों के बीच कबड्डी वर्ल्ड कप शुरू होने वाला है। लेकिन इस वर्ल्ड कप में भारत चिर-प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान से नहीं भिड़ पाएगा। दरअसल इस कबड्डी वर्ल्ड कप में 12 देश हिस्सा लेने वाले हैं, लेकिन भारत-पाकिस्तान के बीच हालिया तनाव के मद्देनजर रखते हुए पाकिस्तान को इसमें भाग लेने से रोक दिया गया है। यह फैसला अंतरराष्ट्रीय कबड्डी संघ (IKF) ने लिया है।

इसे भी पढ़िए :  पाकिस्तान की अदालत ने रद्द किया जरदारी के खिलाफ भ्रष्टाचार का मामला

कबड्डी संघ के इस फैसले पर नाराजगी जताते हुए पाकिस्तान ने कहा कि उनके साथ भेदभाव हुआ है। अगर दोनों देशों के बीच तनाव के मद्देनजर यह फैसला हुआ है तो दोनों ही देशों को बाहर किया जाना चाहिए था। साथ ही पाकिस्तान का यह भी कहना है कि उनके बिना कबड्डी वर्ल्ड कप वैसा ही है, जैसे बिना ब्राजील के फुटबॉल वर्ल्ड कप।

इसे भी पढ़िए :  स्क्वाश खिलाड़ी घोषाल और दीपिका ने राष्ट्रीय खिताब जीते