अमेरिकी रक्षा विभाग ने अमेरिकी रक्षा कंपनी बोइंग को 81 मिलियन डॉलर का कॉन्ट्रैक्ट सौंपा है। इसके तहत भारतीय नौसेना को 22 सबमरीन लॉन्च्ड हारपून ओवर-द-होराइजन एंटी शिप मिसाइल मिलेंगी। 23 सितंबर को जारी एक प्रेस रिलीज के अनुसार, यह मिसाइलें पेंटागन के फॉरेन मिलिट्री सेल्स (FMS) प्राेग्राम के तहत दी जाएंगी। बोइंग भारत को 12 UGM-84L हारपून ब्लॉक II मिसाइल और 10 UTM-84L हारपून ट्रेनिंग मिसाइल सप्लाई करेगा।
यह सभी एक कंटेनर में रहेंगी जिन्हें एक टॉरपीडो ट्यूब के जरिए लॉन्च किया जा सकेगा। द डिप्लोमेट की खबर के मुताबिक, इसके अलावा दो हारपून सर्टिफिकेशन ट्रेनिंग वाहन, कंटेनर्स, स्पेयर्स और सभी तरह का लॉजिस्टिक्स सपोर्ट भी भारतीय नौसेना को । साथ ही मिसाइल सिस्टम को समझने के लिए कंपनी इंस्ट्रक्शंस भी मुहैया कराएगी। हथियारों का यह बेड़ा करीब 200 मिलियन डॉलर कीमत का है। यह सौदा जून 2018 में पूरा होगा। भारत ने इससे पहले 2010 में वायुसेना के लिए 24 AGM-84L Block II हारपून खरीदी थीं। इसके बाद 2012 में 200 मिलियन डॉलर देकर 21 अतिरिक्त हारपून मिसाइलें खरीदी गईं।