भारतीय नौसेना को मिलेगी ये विध्वंसक मिसाइलें, ओबामा सरकार ने दी हरी झंडी

0
अमेरिकी रक्षा विभाग
Prev1 of 2
Use your ← → (arrow) keys to browse

अमेरिकी रक्षा विभाग ने अमेरिकी रक्षा कंपनी बोइंग को 81 मिलियन डॉलर का कॉन्‍ट्रैक्‍ट सौंपा है। इसके तहत भारतीय नौसेना को 22 सबमरीन लॉन्‍च्‍ड हारपून ओवर-द-होराइजन एंटी शिप मिसाइल मिलेंगी। 23 सितंबर को जारी एक प्रेस रिलीज के अनुसार, यह मिसाइलें पेंटागन के फॉरेन मिलिट्री सेल्‍स (FMS) प्राेग्राम के तहत दी जाएंगी। बोइंग भारत को 12 UGM-84L हारपून ब्‍लॉक II मिसाइल और 10 UTM-84L हारपून ट्रेनिंग मिसाइल सप्‍लाई करेगा।

इसे भी पढ़िए :  अमेरिकी मीडिया में छपे पाकिस्तान के कच्चे चिट्ठे, कहा-'पाक को ज्यादा बर्दाश्त नहीं करेगा भारत'

यह सभी एक कंटेनर में रहेंगी जिन्‍हें एक टॉरपीडो ट्यूब के जरिए लॉन्‍च किया जा सकेगा। द डिप्‍लोमेट की खबर के मुताबिक, इसके अलावा दो हारपून सर्टिफिकेशन ट्रेनिंग वाहन, कंटेनर्स, स्‍पेयर्स और सभी तरह का लॉजिस्टिक्‍स सपोर्ट भी भारतीय नौसेना को । साथ ही मिसाइल सिस्‍टम को समझने के लिए कंपनी इंस्‍ट्रक्‍शंस भी मुहैया कराएगी। हथियारों का यह बेड़ा करीब 200 मिलियन डॉलर कीमत का है। यह सौदा जून 2018 में पूरा होगा। भारत ने इससे पहले 2010 में वायुसेना के लिए 24 AGM-84L Block II हारपून खरीदी थीं। इसके बाद 2012 में 200 मिलियन डॉलर देकर 21 अतिरिक्‍त हारपून मिसाइलें खरीदी गईं।

इसे भी पढ़िए :  पाकिस्तानी महिला का मोदी के नाम इमोशनल संदेश, सुनकर चौंक जाएंगे आप
Prev1 of 2
Use your ← → (arrow) keys to browse