मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर और वीरेंद्र सहवाग के बीच क्रिकेट मैदान में और मैदान के बाहर बेहद अच्छे संबंध रहे हैं। क्रिकेट से संन्यास लेने के बाद सहवाग अब सोशल मीडिया और कमेंटरी के क्षेत्र में भी जबरदस्त प्रदर्शन कर रहे हैं। हाल में उनके एक ट्वीट पर मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर भी क्लीन बोल्ड हो गए। दरअसल कोलकाता टेस्ट में टीम इंडिया की शानदार जीत और टेस्ट रैंकिंग में टॉप पर पहुंचने पर सचिन ने एक ट्वीट करके इंडियन टीम को बधाई दी थी।
सचिन के इस के जवाब में सहवाग ने लिखा, “ओ गॉडजी, कभी-कभी कमेंटेटर्स का भी हौसला बढ़ा दिया कीजिए, थोड़ा मोटीवेशन मिल जाएगा।” फिर क्या था, सचिन ने सहवाग के अनुरोध पर मनोरंजक अंदाज में लिखा “जियो मेरे लाल, तथास्तु।” जिसके बाद सहवाग ने फिर ट्विट किया, “गॉडजी, आशीर्वाद में भी अपनी आईपीएल टीम के मालिक के ब्रांड का जिक्र करना नहीं भूले, सही में दुनिया हिला देते हैं आप गॉडजी।” सहवाग का यहां मतलब “जियो” शब्द से था। हालांकि अभी इस पर सचिन का जवाब नही आया है।