जाते-जाते ओबामा ने रक्षा सहयोग विधेयक को दी मंजूरी, पाक पर सख्त हुआ अमेरिका

0
फाइल फोटो।
Prev1 of 2
Use your ← → (arrow) keys to browse

नई दिल्ली। अमेरिका के राष्ट्रपति बराक ओबामा ने वर्ष 2017 के 618 अरब डॉलर के रक्षा बजट पर हस्ताक्षर कर दिए हैं, जिससे यह कानून का रूप ले लिया है। इसमें भारत के साथ रक्षा सहयोग बढ़ाने का प्रावधान है।

एक तरफ जहां अमेरिकी रक्षा बजट में भारत के साथ रक्षा सहयोग बढ़ाने पर जोर दिया गया है, वहीं पाकिस्तान को दी जाने वाली अमेरिकी मदद के लिए कड़ी शर्तें रखी गई हैं। बजट में अमेरिकी रक्षा मंत्री और विदेश मंत्री से भारत को अमेरिका के ‘प्रमुख रक्षा भागीदार’ के रूप में पहचान के लिए आवश्यक कदम उठाने को कहा गया है।

इसे भी पढ़िए :  भारत अब भी 1962 के युद्ध की मानसिकता में अटका हुआ है: चीनी मीडिया

सीनेट इंडिया कॉकस के सह अध्यक्ष सीनेटर मार्क वार्नर ने सीनेट द्वारा बिल को पारित करने के बाद कहा कि भारत के साथ द्विपक्षीय रक्षा सहयोग को मजबूत करने के लिए तैयार किए गए नियमों को शामिल किए जाने की मैं सराहना करता हूं

इसे भी पढ़िए :  ट्रंप की वाइफ की होटनेस पर बॉलीवुड भी हुआ फिदा, कहा- चाची तो गज़ब है

वार्नर ने आगे कहा कि दुनिया के सबसे बड़े लोकतंत्र भारत के साथ अमेरिकी रणनीतिक हित लगातार जुड़ते जा रहे हैं और भारत आर्थिक विकास और वैश्विक सुरक्षा को बढ़ावा देने में एक महत्वपूर्ण सहयोगी है।

इसे भी पढ़िए :  चीन में हर साल पांच लाख बुजुर्ग हो जाते हैं लापता

आगे पढ़ें, पाक पर सख्ती

Prev1 of 2
Use your ← → (arrow) keys to browse