शिमला में बड़ा सड़क हदसा, नदी में बस गिरने से 45 लोगों की मौत

0
शिमला
प्रतिकात्मक तस्वीर

हिमाचल प्रदेश के शिमला में बुधवार को एक बड़ा सड़क हादसा हो गया। यहां कि टोंस नदी में बस के पलटने से 45 लोगों की जान चली गई।

 

जानकारी के मुताबिक यह घटना शिमला जिले के सुदूर नेरवा इलाके में हुई। सिरमौर जिले से लगते इस क्षेत्र में बस के टोंस नदी में पलटने से 45 लोगों की मौत हो गई। 56 यात्रियों को लेकर जा रही बस नदी में गिर गई। सूचना मिलने तक राहत एवं बचाव टीम मौके पर पहुंच चुकी है।

सूत्रों के अनुसार यह घटना सुबह के वक्त हुई जब एक प्राइवेट बस उत्तराखंड के टियूनी जा रही थी। घटना की सूचना मिलने पर शिमला और सिरमौर दोनों ही जिलों की पुलिस मौके पर पहुंच गई।

इसे भी पढ़िए :  शर्मनाक! सगे भाई और गांव के युवक ने किया 13 साल की मासूम से रेप

 

शिमला के एसपी डी डबल्यू नेगी ने बताया कि यह हादसा सिरमौर जिले की सीमा से सटे शिमला के नेरवा पुलिस स्टेशन के अतर्गत हुआ। उन्होंने बताया कि हादसे के वक्त बस में 56 लोग सवार थे। मृतकों की संख्या बढ़ सकती है।

इसे भी पढ़िए :  येदियुरप्पा पर आरोप दलित के घर का खाना खाने से किया इनकार, होटल से मंगवाया खाना!