सरकार के इस फैसले के बाद अब EVM पर बवाल नहीं कर सकेगा विपक्ष

0
EVM

नई दिल्ली : चुनाव आयोग ने 13 वें खत के बाद आखिरकार केंद्र सरकार ने EVM के लिए वेरीफिएबल पेपर ऑडिट ट्रेल (वीवीपीएटी) खरीदने पर मुहर लगा दी है। यह फैसला बुधवार को कैबिनेट की बैठक में लिया गया। चुनाव आयोग लम्बे समय से केंद्र सरकार को वीवीपीएटी खरीदने के लिए पैसे की मांग कर रहा था। चुनाव आयोग का कहना था कि साल 2019 के लोकसभा चुनावों के लिए EVM के साथ 16 लाख वीवीपीएटी मशीनों की जरूरत है। चुनाव आयोग के आंकलन के अनुसार इतनी वीवीपीएटी मशीने खरीदने के लिए 3,174 करोड़ रुपये का खर्च आएगा।

इसे भी पढ़िए :  1953 में ‘नेताजी’ की INA का कोष पाक से साझा करने को राजी हो गया था भारत

पिछले 22 मार्च को कानून मंत्री को लिखे पत्र में जैदी ने कहा था कि आयोग ने सुप्रीम कोर्ट को सूचित किया था कि ‘जरूरी संख्या में वीवीपीएटी को निर्माण के लिए धन जारी किए जाने से 30 महीने के भीतर विनिर्माण किया जा सकता है।’ उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के बाद EVM में गड़बड़ी के आरोपों के बाद कांग्रेस समेत कई अन्य विपक्षी दल वीवीपीएटी की मांग कर रहे थे। इसके लिए वह चुनाव आयोग से लेकर राष्ट्रपति तक के पास पहुंचे थे।

इसे भी पढ़िए :  देश और दुनिया के पूरे घटनाक्रम पर एक नजर… बड़ी सुर्खियां और एक्सक्लूसिव खबरें, GOOD MORNING COBRAPOST में