उत्तर प्रदेश से बहुजन समाज पार्टी सुप्रीमों के को दो बड़े इटके लगे है । बीएसपी के बड़े दलित नेता बृजलाल खाबरी और ध्रुवराम लोधी पार्टी ने मायावती को छोड़ कांग्रेस का दामन थाम लिया।
कांग्रेस के उत्तर प्रदेश प्रभारी महासचिव गुलामनबी आज़ाद और प्रदेश अध्यक्ष राज बब्बर की मौजूदगी में दिल्ली के पार्टी मुख्यालय में बृजलाल खाबरी और ध्रुवराम लोधी ने कांग्रेस की सदस्यता ग्रहण की । आपको बता दें कि बृजलाल खाबड़ी बसपा के राष्ट्रीय महासचिव और दो बार संसद सदस्य रह चुके है ।वहीं ध्रुवराम लोधी कई बार उत्तर प्रदेश विधानसभा के सदस्य रहे और बसपा सरकार में कैबिनेट मंत्री बने। दोनों नेताओ ने मायावती पर पैसो की राजनीति करने का आरोप लगाया है ।
पार्टी छोड़ कर जाने वालों ने उन्हें ‘दलित की बेटी’ की बजाय ‘दौलत की बेटी’ कह रहे है। ये आरोप मायावती के लिएनए नहीं हैं और पार्टी छोड़ कर जाने वालों का आरोप लगाना भी अजूबा नहीं है । लेकिन इसी के साथ बहुजन समाज पार्टी के अस्तित्व पर ख़तरा मंडरा रहा है ।
अगले स्लाइड में पढ़िए – बसपा के वर्तमान विधायक बब्बन चौहान ने मायावती पर क्या कुछ आरोप लगाए