बिहार: CM नीतीश कुमार ने छात्रों को दिया फ्री वाई-फाई का तोहफा, कहा- फिल्में नहीं किताबें डाउनलोड करना

0
शराबबंदी
फाइल फोटो।

नई दिल्ली। बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने छात्रों को तोहफा देते हुए एलान किया कि राज्य के सभी सभी कॉलेजों और विश्वविद्यालयों में फ्री वाई-फाई सुविधा मुहैया कराया जाएगा। साथ ही उन्होंने छात्रों से कहा कि फ्री वाई-फाई सुविधा का उपयोग किताब डाउनलोड करने में करें न कि फिल्म देखने में करें।

मुख्यमंत्री ने कहा कि बिहार के सभी गांवों को स्मार्ट गांव बनाने के लिए पहल शुरू कर दी गई है। उन्होंने कहा कि इसके लिए बिहार के सभी गांवों के हर घर तक पक्की सड़क का जाल बिछाया जाएगा। यहां सभी घरों में नल का जल और शौचालय की व्यवस्था होगी। इसके साथ ही हर घर में बिजली भी होगी।

इसे भी पढ़िए :  यूपी की सरकारी वेबसाइट से हटा अखिलेश का फोटो, 10 बड़ी परियोजनाओं को बंद करने की तैयारी

जदयू प्रमुख ने कहा कि वाई-फाई की सुविधा इसलिए दी जाएगी, क्योंकि महसूस किया गया कि जिंदगी में अच्छा करने के लिए युवकों को ‘डिजिटल रूप से’ स्मार्ट बनना चाहिए। बहरहाल ऐसा प्रतीत होता है कि पटना में इस सुविधा का उपयोग पढ़ने लिखने के काम से ज्यादा फिल्म डाउनलोड करने में होता है और इस मामले में सचिवालय के अधिकारी भी पीछे नहीं हैं।

इसे भी पढ़िए :  ATM के पास पड़ा रहा नोटों से भरा बैग, चार दिनों तक नहीं पड़ी किसी नजर

उन्होंने नि:शुल्क वाई-फाई के दुरूपयोग का उदाहरण देते हुए कहा कि यह हमारे संज्ञान में आया कि एक व्यक्ति ने शहर के 22 किलोमीटर के दायरे में 300 फिल्में डाउनलोड की हैं, जहां यह सुविधा उपलब्ध है। उन्होंने छात्रों से अपील किया कि छात्रों के हितों को ध्यान में रखते हुए बिहार के सभी अंगीभूत कॉलेजों में मुफ्त वाई-फाई की सुविधा देने जा रही है, ताकि इंटरनेट के युग में छात्र इसका भरपूर फायदा उठा सकें।

इसे भी पढ़िए :  बीजेपी कार्यकर्ताओं की गुंडागर्दी, जबरन मकान पर लिखे रहे, मेरा घर भाजपा का घर