बदल गईं राधे मां: पहले उनके पांव छूते थे लोग..अब वो छूती हैं दूसरों के पांव और लेती हैं आशीर्वाद

0
राधे मां

राधे मां अब अपनी सुखविंदर कौर वाली छवि को सुधारने में लगी हैं। आपको बता दें कि राधे मां ने अपनी छवि को सुधारने के लिए गरीब आदिवासियों और बुजुर्गों के पैर छूना भी शुरू कर दिया है। कल तक जो राधे मां दूसरों को आशीर्वाद देती नज़र आती थीं..आज वो खुद दूसरों के पांव में पड़ीं और उनसे आशीर्वाद लेतीं नज़र आ रही हैं। राधे मां का ये अवतार शायद पहले आपने कभी नहीं देखा होगा। राधे मां के इस नए रूप और अवतार के बारे में सुनकर लोग भी हैरान हैं।

इसे भी पढ़िए :  आलिया ने कहा- मैं ये काम कभी नहीं कर सकती

दरअसल मामला दादर एवं नागर हवेली का है। यहां घूमने गईं राधे मां आदिवासियों के इलाके के एक गांव में पहुंची थीं। खबर है कि यहां उन्होंने आदिवासियों के पांव छुए और उनका आशीर्वाद भी लिया। इतना ही नहीं आदिवासियों की आर्थिक स्थिति को सुधारने के लिए उन्होंने उन्हें 50 हजार रुपए भी दिए।

यहां राधे मां ने आदिवासियों के लिए भजन भी गाए। सारे आदिवासी उनके् भजन पर झुम उठे। इलाके के गांव के सारे आदिवासियो ने राधे मां को शुक्रिया कहा, और राधे मां आदिवासियों के पैर छू कर आपस अपनी लग्जरी कार में सवार होकर चली गईं।

इसे भी पढ़िए :  सोशल मीडिया पर फिर घिरे रामगोपाल वर्मा, सानिया मिर्ज़ा की 'अंजरवेयर' वाली फोटो की पोस्ट

हम आपको बता कि कुछ दिनो पहले राधे मां दो-तीन दिन पहले दादर एवं नागर हवेली में गई थीं। यहां उन्होंने तीन तलाक और गौ हत्या पर भी अपने विचार साझा किए।

आपको बता दें कि  राधे मां पर तरह तरह के आरोप भी लगते रहे है। मनमोहन गुप्ता का आरोप है की लीला में चलने वाले अश्लील डांस के दौरान ही राधे माँ अपने भक्तों के तस्वीरें या विडियो बनाकर ब्लैक मेल करती थी। कभी उनपर अश्लील डांस का आरोप लगता है तो कभी धर्म के चोले के पीछे उन्हें पाखंडी कहा जाता है। लेकिन अब राधे मां अपनी छवि को सुधारने में लगी हैं, देखना दिलचस्प होगा कि राधे मां की ये कोशिश क्या रंग लाती है।

इसे भी पढ़िए :  आमिर और सलमान के बारे में शाहरुख का ये कहना है...