‘बाहुबली’ की मौत, सहवाग ने कानून-व्यवस्था पर खड़े किए गंभीर सवाल

0
वीरेंद्र सहवाग

दो साल के इंतजार के बाद बाहुबली-2 आखिरकार शुक्रवार (28 अप्रैल) को रिलीज हो गई। नौ हजार स्क्रीन्स पर रिलीज हुई इस फिल्म को लेकर लोगों के बीच बेहद क्रेज देखने को मिल रहा है। असल में सबको इस बात का इंतजार था कि आखिर कटप्पा ने बाहुबली को क्यों मारा था। यह सवाल लोंगो के दिल में खलबली मचा कर रखी थी।सबको इस पल का इंतजार था। सहवाग ने ट्वीट कर इस सवाल का जबाव देते हुए कहा कि सभी लोग यही पूछ रहे हैं कि कटप्पा ने बाहुबली को क्यों मारा, फिर पुलिस ने कटप्पा को गिरफ्तार क्यों नहीं किया

इसे भी पढ़िए :  मुंबई में भारी बारिश के बीच- डूब रही थीं महेश भट्ट की दो बहनें, बचाने के लिए की गुजारिश

आपको बता दे कि सहवाग भी आए दिनों अपने वन-लाइनर्स के चलते काफी छाए रहते हैं। तो कभीं अपनी पुरानी फोंटो को पब्लिक में ट्विट करके अपनी यादो को ताजा करते हुए नजर आते हैं। तो कभी सहवाग किसी की टांग खींचने में लगे रहते है। सहवाग के फैंस ने ट्वीट पर लिखा सुनील गिल नामक एक शख्स ने ये कमेंट किया कि सबूतों के अभाव में कटप्पा को बेल मिल चुकी है। सहवाग आपमें गजब का सेंस ऑफ ह्यूमर है। हम आपकी इज्जत करते हैं। और आपसे प्यार भी करते है। ट्वीट पर लोंगो नेे कहा सहवाग आपको ट्वीट के मामले में कोई पछाड़ नहीं सकता।

इसे भी पढ़िए :  ‘टाइगर जिंदा है’ के निर्माता आदित्य चोपड़ा ने ‘कैटरीना कैफ’ को गिफ्ट किया हैलिकॉप्टर

आपको बता दे कि यह ट्वीट वीरेंद्र सहवाग के अकांउट से नहीं किया था। कई लोंगो ने तो सहवाग के अकाउंट से ट्वीट किया हुआ समझ लिया। हालांकि बाहुबली को लेकर किए गए इस फेक ट्वीट पर सहवाग ने अभी तक कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है। लेकिन उनके फैंस का विश्ववास है कि खुद सहवाग जल्द इस फर्जीवाड़े का खुलासा कर देंगे।

इसे भी पढ़िए :  बेटे अबराम के साथ अमृतसर के स्वर्ण मंदिर पहुंचे शाहरुख खान, इंस्टाग्राम पर शेयर की तस्वीरें