कान्स फिल्म फेस्टिवल 2017: ये तीन भारतीय अभिनेत्रियां बढ़ाएंगी रेड कार्पेट की शान

0
कान्स

कान्स 2017 में लॉरियल पेरिस ब्रांड की एंबेसडर ऐश्वर्या राय बच्चन, सोनम कपूर, दीपिका पादुकोण हॉलिवुड एक्ट्रेस जूलियन मूरे, इवा लोंगोरिया के साथ में 70वें कान्स फिल्म महोत्सव में भाग लेने वाली हैं। आपको बता दें कि लॉरियल अपनी लंबी साझेदारी का जश्न मनाएगा। लॉरियल पिछले 20 सालों से कान्स फिल्म महोत्सव का मेकअप साझेदार है। मई में फ्रेंच रिवेरा में मई में होने वाले इस महोत्सव में ब्रांड के जाने-माने एंबेसडर और कई अन्य लोग शामिल होंगे।
वहा वे मेकअप को एक अलग शक्ति और अलग अंदाज में पेश करेंगे। साथ ही दीपिका पहली बार बनेगी कान्स का हिस्सा, जो कान्स में एक एंबेसडर के रूप में लॉरियल पेरिस को रिप्रजेंट करेंगी।

इसे भी पढ़िए :  जया बच्चन ऐश्वर्या के इंटीमेट सीन पर भड़कीं, कहा- शर्म नाम की चीज नही रही

 

लॉरियल पेरिस के जरनल मैनेजर रागजीत गर्ग ने कहा, “हम खुश हैं कि ऐश्वर्य राय बच्चन, दीपिका पादुकोण और सोनम कपूर इस साल कान्स फिल्म फैशटिवल में लॉरियल पेरिस और भारत को रिप्रजेंट करेंगी। साथ ही उन्होने कहा यह हमारे लिए बहुत खास होगा, क्योंकि लॉरियाल पेरिस कान्स के आफिशियल मेकअप पार्टनर होने के 20 सालो का जश्न मनाने जा रहे है।” इसके साथ यह अलग अनुभव भी देगा।”

इसे भी पढ़िए :  दंगल गर्ल ने कर दिया सबको दंग! फातिमा ने कराया बिकनी में हॉट फोटोशूट, तस्वीरें वायरल