कराची: 1993 मुंबई बम धमाके के मास्टरमाइंड अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम की हालत गंभीर है। मीडिया रिपोर्ट की माने तो दाऊद को पाकिस्तान के कराची में दिल का दौरा पड़ा है। जिसके बाद उसे कंबाइंड मिलिटरी हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है। अंग्रेजी अखबार की खबर की माने तो दाऊद को आईसीयू में वेंटिलेटर पर भर्ती कराया गया है। खबर के मुताबिक कुछ दिन पहले ही दाऊद इब्राहिम का ऑपरेशन हुआ था। बताया जा रहा है कि कि दाऊद पिछले काफी समय से ब्रेन ट्यूमर की बीमारी से जूझ रहा है। बताया जाता है कि हार्ट अटैक के वक्त दाऊद अपने कराची के क्लिफ्टन हाउस के घर में ही था।
इस बीच एक अंग्रेजी अखबार से बातचीत में छोटा शकील ने दाऊद इब्राहिम की बीमारी की खबरों को खारिज कर दिया। छोटा शकील ने दाऊद की हालत गंभीर वाली खबर को अफवाह बताया और कहा कि भाई ठीक है। कहा कि बीमारी की खबर फैलाने वाले विरोधी हैं।
बता दें कि 1993 के मुंबई बम धमाकों के बाद अंडर वर्ल्ड डॉन दाऊद भारत छोड़ फरार हो गया। मुंबई में सिलसिलेवार बम धमाकों में 257 लोगों की मौत हुई थी और 700 से ज्यादा लोग घायल हुए थे।
दुनिया के इस मोस्ट वांटेट अपराधी की भारत को सरगर्मी से तलाश है। दाऊद को लेकर भारत कई बार पाकिस्तान को डॉजियर सौंप चुका है। भारत सरकार ने दाऊद के पाकिस्तान में पतों का भी डॉजियर में जिक्र किया था। हालांकि पाकिस्तान इस बात को अक्सर नकारता रहा है कि दाऊद उसके यहां छिपा बैठा है।