गोरखपुर: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के मंच पर पत्नी का हत्यारोपी अमनमणि त्रिपाठी के दिखने से राजनीतिक गलियारे में हलचल मच गई है। कुछ लोग जहां अमनमणि के बीजेपी में शामिल होने की बात कह रहे हैं तो कुछ लोग इसपर सवाल भी खड़े कर रहे हैं। बता दें कि बीजेपी नेता और यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ अपने दो दिवसीय दौरे पर गोरखपुर पहुंचे हैं। जहां उनके स्वागत के लिए बीजेपी कार्यकर्ताओं ने एक कार्यक्रम का आयोजन किया है। इस दौरान मंच पर उत्तर प्रदेश के पूर्व कैबिनेट मंत्री अमरमणि त्रिपाठी के बेटे अमनमणि त्रिपाठी के पहुंचने से सभा में हलचल पैदा हो गई। यही नहीं बाद में सीएम योगी के मंच पर भी अमनमणि त्रिपाठी मंच पर बीजेपी नेताओं के बीच बैठे दिखे।
योगी के स्वागत के लिए गोरखपुर की सड़कें बैनर-पोस्टर से सज चुकी हैं। इसमें भी कई जगह अमनमणि त्रिपाठी के स्वागत पोस्टर भी देखे जा सकते हैं। पोस्टर में अमनमणि त्रिपाठी और उनके पिता सपा के पूर्व मंत्री अमरमणि त्रिपाठी का फोटो भी लगा है। वहीं पोस्टर में लिखा है ‘महंत योगी आदित्यनाथ के गोरखपुर आगमन पर हार्दिक स्वागत एवं नमन’ इस पोस्टर की खास बात यह है कि यह पोस्टर भगवा रंग से प्रिंटेड है। पोस्टर में पीएम नरेंद्र मोदी और सीएम योगी आदित्यनाथ की तस्वीर भी लगी है।