कश्मीर: अनंतनाग में फिलहाल उपचुनाव रद्द, चुनाव आयोग ने कहा-़’ऐसे हालात में चुनाव संभव नहीं’

0
अनंतनाग

जम्मू-कश्मीर की अनंतनाग लोकसभा सीट पर होने वाला उपचुनाव टाल दिया गया है। ये दूसरी बार है जब अनंतनाग में उपचुनाव टला है। इससे पहले हिंसा के बाद अप्रैल में चुनाव टाल दिया गया था। आपको बता दें कि इस बार अनंतनाग में 25 मई को उपचुनाव होना था।

जम्मू-कश्मीर की अनंतनाग लोकसभा सीट पर होने वाला उपचुनाव टाल दिया गया है। ये दूसरी बार है जब अनंतनाग में उपचुनाव टला है. इससे पहले हिंसा के बाद अप्रैल में चुनाव टाल दिया गया था। आपको बता दें कि इस बार अनंतनाग में 25 मई को उपचुनाव होना था।

इसे भी पढ़िए :  कश्मीर में पैलट गन का विकल्प कुछ ही दिनों में: राजनाथ सिंह

गौरतलब है कि चुनाव आयोग ने इस अशांत इलाके में चुनाव कराने के लिए 74000 पैरामिलिटरी फोर्स (731 कंपनियां) तैनात करने की मांग की थी। इस पर केंद्रीय गृह मंत्रालय ने कहा था कि इतने कम समय में इतनी ज्यादा फोर्स तैनात करना संभव नहीं है। अब तक किसी संसदीय क्षेत्र में केंद्र सरकार 10 कंपनियां यानी 1000 सुरक्षाबल तैनात करती है। दिलचस्प बात यह है कि हाल ही में 5 राज्य में हुए चुनावों के दौरान 70000 सुरक्षाबलों को तैनात किया था। 9 अप्रैल को हिंसाग्रस्त श्रीनगर उपचुनावों के दौरान सुरक्षाबल और प्रदर्शनकारियों के बीच झड़प में 8 पत्थरबाज मारे गए थे और कुल 7 प्रतिशत ही मतदान हुआ था। जो तीन दशक में राज्य का सबसे कम मतदान था।

इसे भी पढ़िए :  बांदीपोरा : जवानों को जिंदा जलाने की नियत से आए थे आतंकी