MCD चुनाव में इस्तेमाल EVM को कोर्ट ने दिया सील करने के आदेश

0
EVM

दिल्ली की एक अदालत ने राज्य चुनाव आयोग को हाल के MCD चुनाव के दौरान दक्षिणी दिल्ली के एक वॉर्ड में इस्तेमाल की गई EVM मशीनों को अछूता और सील रखने का निर्देश दिया है। इस सीट से BJP के उम्मीदवार ने महज 2 वोटों से जीत दर्ज की थी।

इसे भी पढ़िए :  रेप की सजा पूरे परिवार को

जिला एवं सत्र न्यायाधीश आशा मेनन ने 19 मार्च तक चुनाव आयोग से जवाब भी मांगा है। आम आदमी पार्टी (AAP) की उम्मीदवार पिंकी त्यागी ने इस सिलसिले में एक याचिका दायर की थी। इसी याचिका पर संज्ञान लेते हुए अदालत ने यह निर्देश दिया है।

इसे भी पढ़िए :  जब सभी राजनीतिक दल बैलेट पेपर से चुनाव चाहती है, तो चुनाव आयोग का EVM पर जोर क्यों?- केजरीवाल

पिंकी ने अपनी याचिका में मतगणना में गड़बड़ी किए जाने का आरोप लगाया है। मालूम हो कि पिंकी BJP की प्रतिद्वंद्वी उम्मीदवार अनीता तंवर से चुनाव हार गई थीं। पिंकी को जहां 8,413 वोट मिले थे, वहीं अनीता को 8,415 वोट मिले थे।

इसे भी पढ़िए :  अफसरों के ताबड़-तोड़ तबादलों को बाद अब जेल में बंद गैंगस्टर्स पर गिरी CM योगी की गाज