बाहुबली से ज्यादा सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा ये सवाल… ‘बाहुबली हिंदू है या मुस्लिम ?’

0
बाहुबली 2

बाहुबली 2 में कटप्पा ने बाहुबली को क्यों मारा का जवाब जानने के बाद अब एक और सवाल उठ रहा है। ये है कि बाहुबली का धर्म क्या है?

सुनने में भले ही ये अटपटा लगे लेकिन बाहुवली 2 का एक पोस्टर खूब देखा जा रहा है। पहले तो कुछ समझ नहीं आया लेकिन फिर साफ हुआ कि बाहुबली को हिंदुओं की फिल्म घोषित करने के लिए ऐसा किया गया है।आजकल किस बात का कब कहां और क्या मतलब निकाल लिया जाए किसी को नहीं पता। शनिवार से बाहुबली का एक पोस्टर वायरल हो रहा है और उस वक्त किसी को नहीं समझ आ रहा था कि ये क्यों हो रहा है। और अब धीरे धीरे बाहुबली को हिंदू फिल्म घोषित कर दिया गया है। जी हां अभी तक फिल्म को लेकर केवल तेलुगू सिनेमा और बॉलीवुड में जंग छिड़ी थी लेकिन अब ये जंग बड़ी हो चुकी है और हिंदू – मुस्लिम धर्म की लड़ाई बनती जा रही है।

इसे भी पढ़िए :  मदरसे के प्रिंसिपल की सूझबूझ से टला दंगा, दो धर्मों को आपसे में लड़ाने की थी साजिश

फिल्मी बीट की एक खबर के अनुसार, बाहुबली के फैन शाहरूख-सलमान-आमिर पर जमकर निशाना साध रहे हैं। कहा जा रहा है कि हिंदू धर्म का मजाक बनाए बिना भी फिल्में बन सकती हैं और ये सभी को बाहुबली से सीखना चाहिए। वहीं अक्षय कुमार की ओह माय गॉड को भी निशाने पर लेते हुए कहा जा रहा है कि भगवान के साथ चलकर भी अच्छी फिल्में बनाई जा सकती हैं।

इसे भी पढ़िए :  फिल्म 'टॉयलेट: एक प्रेम कथा' का 'गोरी तू लट्ठ मार' गाना हुआ रिलीज