खुले केदारनाथ के कपाट, सबसे पहले दर्शन और रुद्राभिषेक करेंगे पीएम मोदी

0
मोदी

आज केदारनाथ धाम के कपाट खोल दिये गए। इस दौरान पूरा मंदिर परिसर बम बम भोले के जयकारों से गूंज उठा । पीएम मोदी का हेलीकॉप्टर केदारनाथ हेलीपैड पहुंच चुका है।  27 साल बाद देश के प्रधानमंत्री केदारनाथ धाम पहुंचे हैं। पीएम मोदी मंदिर परिसर में करीब 1 घंटा रहेंगे।

इससे पहले  वे देहरादून के जौलीग्रांट एयरपोर्ट पहुंचे। जहां से एम आई 17 से केदारनाथ के लिए रवाना हुए।  आपको बता दें कि प्रधानमंत्री के कार्यक्रम में बदलाव किया गया।  पहले पीएम को साढे सात बजे पहुंचना था। लेकिन उनका विमान 8 बजकर 5 मिनट पर उतरा। यहां से पीएम एमआई 17 उड़ान से केदारनाथ के लिए रवाना हो गए। उनके साथ सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत भी मौजूद हैं।

इसे भी पढ़िए :  सिद्धू ने भाजपा पर हमला किया, लेकिन अगले कदम पर साधी चुप्पी

कहा जा रहा है कि जिस तरह पीएम मोदी ने यूपी चुनावों के दौरान काशी विश्‍वनाथ मंदिर में रुद्राभिषेक किया था, ठीक उसी तरह पीएम नरेंद्र मोदी केदारनाथ मंदिर में रुद्राभिषेक करेंगे। प्रधानमंत्री रहते हुए केदारनाथ जाने वाले नरेंद्र मोदी देश के तीसरे पीएम हैं। इससे पहले इंदिरा गांधी और वीपी सिंह पीएम के तौर पर यहां आ चुके हैं। पीएम मोदी के बाद इसी सप्‍ताह राष्‍ट्रपति प्रणब मुखर्जी भी उत्‍तरांड आ रहे हैं। प्रणब मुखर्जी केदारनाथ के अलावा बद्रीनाथ भी जाएंगे।

पीएम के काफिले में सेना के दो एमआई-17 हेलीकॉप्टर शामिल हैं। पीएम 9:15 बजे केदारनाथ पहुंचेंगे । वे वहां 9:30 से 10:10 तक केदारनाथ में बाबा केदार की पूजा करेंगे।

इसे भी पढ़िए :  सपा नेता का पीएम और अमित शाह पर तीखा हमला, बताया आतंकवादी

केदारनाथ धाम हुआ गुलजार

पीएम मोदी यहां पूजा अर्चना करेंगे। इसके अलावा ढाई हजार से ज्यादा श्रद्धालु केदारनाथ पहुंच गए हैं। इस ऐतिहासिक अवसर के लिए मंदिर को दस कुंतल गेंदे के फूलों से सजाया गया है। इस बीच शाम को उत्सव डोली भी केदारनाथ पहुंच गई। वैदिक मंत्रोच्चारण और पौराणिक रीति-रिवाजों के साथ मंदिर के कपाट बुधवार सुबह 8.50 पर श्रद्धालुओं के लिए खोल दिए जाएंगे।

प्रधानमंत्री के आगमन के तहत सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं। केदारनाथ को छावनी में तब्दील कर दिया गया है। यहां पुलिस और अर्द्धसैनिक बलों के साढ़े चार सौ जवान तैनात किए गए हैं। मंदिर परिसर से बर्फ हटाने का काम पूरा करने के साथ ही प्रवचन हाल एवं प्री-फ्रेबिकेटेड हटों दुरुस्त कर लिया गया है।

इसे भी पढ़िए :  मोदी सरकार भगवा एजेंडे को बढ़ा रही है: ममता

पीएम मोदी का कार्यक्रम

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एक दिवसीय दौरे पर उत्‍तराखंड में रहेंगे। वह सबसे पहले सुबह देहरादून के जौलीग्रांट एयरपोर्ट पर उतरेंगे और वहां एमआई-17 से केदारनाथ के लिए प्रस्‍थान करेंगे। पीएम मोदी के सुबह 8.50 बजे मंदिर में दर्शन का कार्यक्रम है। वह एक घंटे तक पूजा-अर्चना करेंगे। वहां से सुबह साढे़ ग्‍यारह बजे के करीब हरिद्वार स्थित पतंजलि योग पीठ पहुंचेंगे और वहां एक कार्यक्रम में हिस्‍सा लेंगे।