शिवसेना के कार्यकर्ताओं ने मेरी हत्या की कोशिश की: BJP सांसद सोमैया

0
फाइल फोटो।

नई दिल्ली। भाजपा के सांसद किरीट सोमैया ने बुधवार(13 अक्टूबर) को एक स्थानीय नेता के नेतृत्व वाले शिवसेना कार्यकर्ताओं पर ‘‘साजिश के तहत’’ उनकी हत्या की कोशिश करने का आरोप लगाया और मुंबई पुलिस आयुक्त दत्ता पडसालगिकर से साजिशकर्ता का पर्दाफाश करने के लिए कहा।

उन्होंने कहा कि ‘‘शिवसेना विभाग प्रमुख ने मंगलवार को मुझ पर तथा अन्य भाजपा कार्यकर्ताओं पर हमले के लिए सार्वजनिक रूप से जिम्मेदारी ली है। पुलिस आयुक्त को जांच करनी चाहिए कि मेरी हत्या की साजिश रचने का मुख्य साजिशकर्ता कौन था।’’

इसे भी पढ़िए :  अमेरिकी सैनिक सीरिया मामले में ओबामा की नहीं सुनते हैं: रूस

सोमैया ने शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे का नाम लिये बगैर कहा कि ‘‘दशहरा रैली में शिवसेना नेताओं ने बीएमसी चुनावों के लिए गठबंधन तोड़ने की सूरत में सर्जिकल स्ट्राइक की बात की। क्या उनका सर्जिकल स्ट्राइक से मतलब यह (मुझ पर हमले का प्रयास) था।’’

यह हमला उपनगरीय मुलुंड में उस समय हुआ था, जब शिवसेना के कार्यकर्ताओं ने सोमैया द्वारा आयोजित एक कार्यक्रम में अवरोध पैदा करने की कोशिश की थी। उस समारोह में दशहरे के अवसर पर ‘एमसीजीएम में भ्रष्टाचार माफिया’ का पुतला फूंका जाना था।

इसे भी पढ़िए :  ‘हर हाल में अयोध्या में बनेगा राम मंदिर’

शिवसेना के कार्यकर्ताओं ने इस पुतले को फूंके जाने का विरोध करते हुए कार्यक्रम को रोकने की कोशिश की, क्योंकि बृहन्न मुंबई महानगर पालिका (एमसीजीएम) में वे सत्ता में हैं। हालांकि पुलिस ने हस्तक्षेप करते हुए स्थिति को नियंत्रण में किया।

इसे भी पढ़िए :  बुलेट ट्रेन से रोजगार का सपना झूठा: शिवसेना

सोमैया ने पुलिस आयुक्त को पत्र लिखा जिसमें उन्होंने आरोप लगाया कि उन पर हमला करने के लिए मौके पर ‘‘वाहनों में सौ से अधिक लोग’’ इंतजार कर रहे थे। उन्होंने आरोप लगाया कि ‘‘रावण दहन के बाद ज्यादातर भाजपा कार्यकर्ता स्थल से जा चुके थे और जब मैं अपनी कार में बैठने गया तो वे हथियार लेकर मेरी तरफ आए।’’